Breaking News

Fifth Phase Voting कल,पोलिंग पार्टिया रवाना

रायबरेली। पांचवें चरण का मतदान (Fifth Phase Voting) छह मई को है। रायबरेली में भी इसी चरण में मतदान होगा। जिले में मतदान संपन्न कराने के लिए आज सुबह आईटीआई गोरा बाजार के मैदान से पोलिंग पार्टियां रवाना हुईं।

जिले में 6 विधानसभाएं

निर्वाचन अधिकारी नेहा शर्मा ने बताया कि जिले में 6 विधानसभा हैं, जिसमें 177 बछरावां(अ0ज0), 179 हरचन्दपुर, 180 रायबरेली, 181 सलोन (अ0ज0) 182 सरेनी, 183 ऊँचाहार है। लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2019 को 6 मई को सुगमता पूर्वक सकुशल निष्पक्ष रूप से सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से निर्वाचन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं। जनपद में 1452 पोलिंग सेंटर बनाये गये हैं और 2256 मतदेय स्थल बनाये गये हैं 177-बछरावां (अ0ज0) विधानसभा में 218 पोलिंग सेंटर व 359 मतदेय स्थल बनाये गये है इस क्षेत्र में 3 जोन व 25 सेक्टरों में बांटा गया है।

179-हरचन्दपुर विधानसभा में 246 पोलिंग सेंटर व 354 मतदेय स्थल हैं। इसको 3 जोन व 27 सेक्टरों में विभाजित किया गया है। 180-रायबरेली सदर विधानसभा में 216 पोलिंग सेंटर व 380 मतदेय स्थल बनाये गये हैं। इस क्षेत्र को 4 जोन और 32 सेक्टरों में बांटा गया है। 181-सलोन (अ0ज0) विधानसभा जो 37-अमेठी संसदीय क्षेत्र में आता है इसमें 226 पोलिंग सेंटर और 373 मतदेय स्थल हैं। सलोन क्षेत्र को 3 जोन और 30 सेक्टरों में बांटा गया है। 182-सेरनी विधानसभा क्षेत्र में 290 पोलिंग सेंटर व 417 मतदेय स्थल बनाये गये हैं। इस क्षेत्र को 3 जोन व 29 सेक्टर में बांटा गया है। इसी प्रकार 183-ऊँचाहार विधानसभा में 256 पोलिंग सेन्टर व 373 मतदेय स्थल हैं इस क्षेत्र में भी 3 जोन व 25 सेक्टर बनाये गये है।

मतदान 6 मई को प्रातः 7 बजे से सांय 6 बजे तक

पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी आदि सहित सभी पार्टियां रवाना हो गयी है। मतदान 6 मई को प्रातः 7 बजे से सांय 6 बजे तक निर्धारित सभी मतदेय स्थलों पर समय से प्रारंभ होगा। जिला निर्वाचन अधिकारी नेहा शर्मा व पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह की देख रेख में सभी पोलिंग पार्टियां अपने अपने मतदेय स्थल के लिए रवाना हुई तथा अपने अपने मतदेय स्थल पर पहुंच भी गयी है। पोलिंग पार्टियों ईवीएम, वीवीपैट, मतपेटिकाये, मतदाता सूची की कार्यप्रति निर्वाचन लड़ने वाले उम्मीदवारों की सूची, रवड़, मोहर, ब्रास सील तथा पेपर सील तथा स्टेशनरी आदि मोहर ईवीएम मशीन आदि लेकर रवाना हुई है।

मतदान दिवस पर चौतरफा चाक चौबन्द व्यवस्था

जिलाधिकारी निर्वाचन अधिकारी नेहा शर्मा ने कहा कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2019 मतदान दिवस पर चौतरफा चाक चौबन्द व्यवस्था रहेगी। जोनल-सेक्टर मजिस्ट्रेट को निरंतर भ्रमण करने तथा पल पल की रिपोर्ट देने के निर्देश दिये गये है इसके अलावा पीठासीन अधिकारी अपनी डायरी को समय-समय पर भरते रहे और उसकी रिपोर्ट भी देते रहे। इसके अलावा मतदान को समय से कराये। किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत हो तो उसका सूचना सेक्टर/जोनल मजिस्ट्रेट आदि को दे। सायं 6 बजे तक मतदेय स्थल पर आने वाले सभी मतदाता का मतदान अवश्य कराया जाये। उन्होने कन्ट्रोल रूम को पूरी तरह से सक्रिय रहने के निर्देश दिये है।

About Samar Saleel

Check Also

‘महायुति के प्रति मतदाताओं के लगाव से वोट प्रतिशत में हुई वृद्धि’, फडणवीस का सरकार बनाने का दावा

मुंबई। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने राज्य विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी ...