Breaking News

हेट स्‍पीच मामले में फेसबुक ने तेलंगाना के बीजेपी विधायक को किया बैन

हेट स्‍पीच मामले में फेसबुक  ने तेलंगाना के बीजेपी विधायक टी राजा सिंह के खिलाफ कार्रवाई की है. फेसबुक ने गुरुवार को उनको सोशल नेटवर्किंग साइट पर बैन कर दिया है. ऐसा नफरत और हिंसा को बढ़ावा देने वाले कंटेंट को लेकर फेसबुक के नियमों के उल्‍लंघन करने के आरोप में किया गया है.

फेसबुक के एक प्रवक्ता ने बयान जारी कर कहा है, ‘हमने टी राजा सिंह को फेसबुक की नीति का उल्लंघन करने के लिए बैन किया है. ये नीति उन लोगों के संबंध में है, जो हिंसा को बढ़ावा देते हैं या हिंसा करते हैं और हमारे मंच पर मौजूदगी से नफरत करते हैं. नीति का उल्लंघन करने वाले लोगों की पहचान की प्रक्रिया व्यापक है और यही कारण है कि हमने इस तरह का निर्णय लिया है.

बता दें कि वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट के बाद फेसबुक चर्चा में आई है, जिसमें बताया गया है कि फेसबुक की कंटेंट पॉलिसी भारत में सत्तारूढ़ बीजेपी की पक्षकार हैं. रिपोर्ट में आरोप लगाया गया था कि फेसबुक ने भाजपा विधायक राजा सिंह द्वारा अभद्र भाषा वाले पोस्ट की अनदेखी की थी. इसके बाद से ही सत्तारूढ़ बीजेपी और कांग्रेस के बीच सोशल मीडिया पर जंग जारी है.

About Aditya Jaiswal

Check Also

आज का राशिफल: 24 अप्रैल 2024

मेष राशि:  मेष राशि के जातकों के लिए आज दिन नुकसानदेह रहेगा। पारिवारिक बातों को ...