प्रतापगढ़। विश्वनाथगंज विधान सभा क्षेत्र के लक्ष्मीगंज-सराय आनादेव मार्ग का निर्माण कार्य पीएमजीएसवाई के तहत 504.96 लाख रुपये की लागत से किया जा रहा है। स्थानीय लोगों के अनुसार सड़क निर्माण का कार्य पूरी तरह से गुडवत्ता विहीन कराया गया जा रहा है।
सड़क की स्थित देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा है कि यह सड़क पीएमजीएसवाई के तहत बनी ही नही है। मिट्टी व गिट्टी पर रोलर से कुटाई कराये बगैर डामरीकरण कर दिया गया। कुल मिलाकर सड़क निर्माण के धन का बंदरबाट कर लिया गया है। आरोप है कि कार्यदायी संस्था के सहायक अभियंता सुजीत राय इसके लिए पूरी तरह से दोषी हैं। वहीं सुजीत राय की माने तो कार्य के अनुपात में स्टॉप की कमी है, जिस कारण सड़को का सुपरविजन नही हो पा रहा है।
रिपोर्ट-विश्वजीत सिंह