Breaking News

प्रधानाध्यापक ने छात्रों से फेंकवाया शव, निलंबित

सीवान। पचरुखी अंचल क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले राजकीय मध्य विद्यालय मटुक छपरा में छात्रों के हाथों मरे हुए कुत्ते का शव फेंकवाया। जिसका संज्ञान लेते हुए प्रशासन ने कार्यवाही करते हुए प्रधानाध्यापक को निलंबित कर दिया। दरअसल मामला डीपीओ स्थापना अमे​रिका प्रसाद के पास आ गया, इसके बाद उन्होंने कार्यवाही करते हुए आरोपी प्रधानाध्यापक निशिकांत श्रीवास्तव को निलंबन का आदेश जारी कर दिया है।
दरअसल एक माह पूर्व स्कूल में मरे हुए एक कुत्ता के शव को छात्रों द्वारा फेकवाये जाने का एक विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था। जिसका जिला प्रशासन ने संज्ञान लेते हुए जांच के निर्देश दिया। सीवान डीएम महेंद्र कुमार ने उसकी जांच डीपीओ एसएसए समर बहादुर सिंह को सौंपी। जिसके बाद जांच में पूरा मामला सत्य पाया गया। जिसके बाद डीपीओ स्थापना ने उन्हें निलंबित करने का निर्देश दे दिया। निलंबन अवधि में निशिकांत श्रीवास्तव का मुख्यालय नौतनवा बीआरसी सुनिश्चित किया गया है।
वहीं दूसरी ओर जांच में स्कूल के शिक्षकों के बीच आपसी रंजिश का मामला सामने आने के बाद कार्यरत सभी सातों नियोजित शिक्षकों को किसी दूसरे स्कूल में स्थानांनतरण के लिये प्रखंड विकास पदाधिकारी पंचरूखी को पत्र लिखा है। इधर, बीडीओ डॉ इस्माईल अंसारी ने बताया कि पत्र अभी प्राप्त नहीं हुआ है। पत्र प्राप्त होते ही तत्काल उनका स्थानांनतरण कर दिया जायेगा।

About Samar Saleel

Check Also

हिमाचल प्रदेश में ठंड से पहली मौत, आईजीएमसी शिमला के शवगृह में रखा है शव; नहीं हो पाई पहचान

शिमला के मशोबरा में ठंड से एक व्यक्ति की मौत हो गई है। मृतक की ...