Breaking News

उपजिलाधिकारी की नियुक्ति न होने से परेशानी

लालगंज-रायबरेली । तहसील लालगंज मे उपजिलाधिकारी की नियुक्ति न होने के चलते क्षेत्र की जनता को भारी कठिनाईयों का सामना उठाना पड रहा है। वहीं एसडीएम के न होने के चलते भू माफियाओं की बन आई है। जगह-जगह सरकारी जमीनों पर कब्जे हो रहे है। कोई देखने वाला नही है। एसडीएम कोर्ट के वादकारी भी तारीखें लेकर लौट रहे है।

योगी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता जनता दर्शन में लोगों की सुनवाई नही हो पा रही है। तहसील के कर्मचारियो को भी सरकारी कार्य के लिये डलमऊ एसडीएम के यहां चक्कर लगाना पडता है। लालगंज तहसील के अधिवक्ता भी जिलाधिकारी से एसडीएम की नियुक्ति की मांग कर चुके है। लेकिन बीते डेढ माह से एसडीएम की नियुक्ति लालगंज तहसील मे नही हो पा रही है। इन्ही सब दिक्कतों को देखते हुए युवा विकास समिति के अध्यक्ष सिद्धार्थ त्रिवेदी ने मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश एवं जिलाधिकारी रायबरेली को पत्र भेजकर शीघ्र एसडीएम की नियुक्ति की मांग की है। उल्लेखनीय है कि बीते विधानसभा चुनाव के समय सपा कार्यकर्ताओं के द्वारा पूरे उसरहा मजरे दतौली मे सरकारी कीमती भूमि पर दो दर्जन से अधिक अवैद्य निर्माण किये गये है, जिनकी भी जांच एसडीएम के न होने के चलते विचाराधीन है।
रिपोर्ट: गब्बर सिंह

About Samar Saleel

Check Also

बंद मकान में फटे सिलिंडर, धमाके से दहल गया पूरा इलाका, मचा हड़कंप, तीन लोग गंभीर घायल

रुड़की में गुरुवार शाम बड़ा हादसा हो गया। आबादी के बीच बंद मकान में रखे चार ...