Breaking News

मोती महल वाटिका में होगा योग का प्रोटोकॉल अभ्यास

लखनऊ। विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी ग्यारहवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day) के अवसर पर जश्न ए आजादी ट्रस्ट (Jashn-e-Azadi Trust) एवं भारतीय आदर्श योग संस्थान (Bharatiya Adarsh ​​Yoga Sansthan) द्वारा दिनांक 20 जून को मोती महल वाटिका (Moti Mahal Vatika) में एक विशाल योग कार्यक्रम (Huge Yoga Program) का आयोजन किया जाएगा।

मोती महल वाटिका में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के सामान्य प्रोटोकॉल के अभ्यास कार्यक्रम का पूर्व उप मुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सदस्य डॉ दिनेश शर्मा एवं बीजेपी के वरिष्ठ नेता आदरणीय नीरज सिंह दीप प्रज्वलन कर शुभारंभ करेंगे। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आज एक महत्वपूर्ण बैठक रॉयल कैफे में संपन्न हुई, जिसमें समाज के प्रमुख लोग उपस्थित रहे।

इस अवसर जश्न ए आजादी ट्रस्ट के अध्यक्ष मुरलीधर आहूजा, भारतीय आदर्श योग संस्थान के अध्यक्ष के डी मिश्रा, वेद व्रत बाजपेई, सैयद रफत, हरपाल सिंह जग्गी, साकेत शर्मा, समाजसेवी मुर्तुजा अली, अब्दुल वहीद, नवाब सैयद मो असद रॉयल फैमिली, प्रतिमा मिश्रा, अचल कुमार पाण्डेय, महेश दीक्षित, आलोक तिवारी, दीपू यादव, डॉक्टर आदर्श त्रिपाठी, डॉक्टर राधेश्याम, साईक सिद्दीक़ी, मो कैफ आदि प्रमुख रूप से मौजूद थे।

About reporter

Check Also

उर्वशी रौतेला इस ब्रह्मांड की सबसे खूबसूरत लड़की हैं- जस्सी गिल

मुंबई। ग्लोबल सुपरस्टार उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) अभूतपूर्व वैश्विक सुपरस्टार हैं और अब जस्सी गिल ...