Breaking News

फाइलेरिया व कुष्ठ रोग के प्रति जागरूक करने के लिए निकली जन जागरूकता रैली, नुक्कड़ नाटक कर दिया कुष्ठ रोगियों से भेदभाव ना करने का सन्देश

नेग्लेक्टेड ट्रोपिकल डिजीज डे पर विद्यालयों व स्कूलों में हुए जन जागरूकता कार्यक्रम

कानपुर नगर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि व नेग्लेक्टेड ट्रोपिकल डिजीज (उपेक्षित उष्ण कटिबंधीय रोग) दिवस पर मंगलवार को जनपद के विभिन्न ब्लॉकों के विद्यालयों व स्कूलों में जन जागरूकता कार्यक्रम व गतिविधियों का आयोजन किया गया। इस दिवस पर उपेक्षित उष्ण कटिबंधीय रोगों जैसे फाइलेरिया, मलेरिया, डेंगू, कुष्ठ आदि के कारण, लक्षण, जांच, उपचार, बचाव व रोकथाम के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। बताया गया की हर साल बहुत सारे लोग इन रोगों से संक्रमित हो जाने के कारण जीवन भर असहनीय पीड़ा सहते हैं और विकलांग भी हो जाते हैं, जिसके कारण वह अपनी आजीविका कमाने में भी अक्षम हो जाते हैं। इन बीमारियों की रोकथाम संभव है इसलिए सजग रहे।

फाइलेरिया व कुष्ठ रोग के प्रति जागरूक करने के लिए निकली जन जागरूकता रैली, नुक्कड़ नाटक कर दिया कुष्ठ रोगियों से भेदभाव ना करने का सन्देश

इसके अलावा मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय से कुष्ठ रोग के प्रति जागरूक करने के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आलोक रंजन ने जनजागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसके साथ ही जिला कुष्ठ रोग विभाग द्वारा नुक्कड़ नाटक का आयोजन करके कुष्ठ रोगियों से भेदभाव ना करने का सन्देश भी दिया गया।

फाइलेरिया व कुष्ठ रोग के प्रति जागरूक करने के लिए निकली जन जागरूकता रैली, नुक्कड़ नाटक कर दिया कुष्ठ रोगियों से भेदभाव ना करने का सन्देश

ब्लॉक कल्यानपुर स्थित ग्राम कटरा भैंसोंर में गांव स्तर पर फाइलेरिया पेशेंट सपोर्ट नेटवर्क सदस्यों ने छात्र-छात्राओं और शिक्षक-शिक्षकाओं के साथ फाइलेरिया से बचाव के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से जागरूकता रैली निकाली। प्राथमिक विद्यालय में फाइलेरिया रोगी नेटवर्क के सक्रिय सदस्यों ने सभी छात्र छात्राओं को उपेक्षित उष्ण कटिबंधीय रोगों जैसे फाइलेरिया व कुष्ठ समेत अन्य रोगों के बारे में भी जागरूक किया गया । इस दौरान इस बात की जानकारी दी गयी कि फाइलेरिया मच्छरों के काटने से होता है। मच्छर गंदगी में पैदा होते हैं। इसलिए इस रोग से बचना है, तो आस-पास सफाई रखना जरूरी है। दूषित पानी, कूड़ा जमने ना दें, जमे पानी पर कैरोसीन तेल छिड़क कर मच्छरों को पनपने से रोकें, सोने के समय मच्छरदानी का उपयोग करें। एक तरफ जहां मरीजों का उपचार एवं प्रबंधन तो दूसरे तरफ ज्यादा से ज्यादा लोगों को साल में एक बार दवा का सेवन कराना आवश्यक है।

फाइलेरिया व कुष्ठ रोग के प्रति जागरूक करने के लिए निकली जन जागरूकता रैली, नुक्कड़ नाटक कर दिया कुष्ठ रोगियों से भेदभाव ना करने का सन्देश

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया की एनटीडी जीवन को प्रतिकूल रूप से प्रभावित करने वाले रोगों का समूह है जो अधिकतर सबसे गरीब सबसे कमजोर आबादी को प्रभावित करता है। एनटीडी में लिम्फैटिक फाइलेरिया (हाथीपांव), विसेरल लीशमैनियासिस, कालाजार, लेप्रोसी (कुष्ठरोग), डेंगू, चिकुनगुनिया, सर्पदंश, रेबीज़ जैसे 16 रोग शामिल होते हैं, जिनकी रोकथाम संभव है मगर फिर भी पूरी दुनिया में हर साल बहुत सारे लोग इन रोगों से प्रभावित हो जाते हैं। उन्होंने बताया कि एनटीडी को नेग्लेक्टेड यानि उपेक्षित समझा जाता है मगर अब इन पर स्पॉटलाइट लाने का समय है।

👉  महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर कुष्ठ के विरुद्ध शुरू किया ‘आखिरी युद्ध’, कुष्ठ रोगियों के साथ अच्छा व्यवहार करें

फाइलेरिया व कुष्ठ रोग के प्रति जागरूक करने के लिए निकली जन जागरूकता रैली, नुक्कड़ नाटक कर दिया कुष्ठ रोगियों से भेदभाव ना करने का सन्देश

इस दौरान समस्त अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी सहित जिला कुष्ठ कार्यालय की टीम , डीपीएमयू के समस्त सदस्य व अन्य लोग उपस्थित रहे।

महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर शुरू हुआ स्पर्श कुष्ठ जागरूकता पखवाड़ा

जिला कुष्ठरोग अधिकारी डॉ महेश कुमार ने बताया की राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि के अवसर पर मंगलवार को जनपद की समस्त चिकित्सा इकाईयों पर एंटी लेप्रोसी डे (कुष्ठ निवारण दिवस) मनाया गया। इस दिवस को मनाने के साथ ही राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम के तहत 30 जनवरी से 13 फरवरी स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान चलाया जाएगा I उन्होंने बताया की वर्तमान में 200 कुष्ठ रोगी इलाज़ पर है। इसके साथ ही बताया की 26 जनवरी तक चले 15 दिवसीय विशेष अभियान में कुल 35 नये कुष्ठ रोगियों की पहचान हुई है और उनका इलाज शुरू कर दिया गया है।

रिपोर्ट – शिव प्रताप सिंह सेंगर

About reporter

Check Also

मंडल रेल प्रबंधक ने लखनऊ-सुलतानपुर रेलखंड का विंडो ट्रेलिंग करते हुए उतरेटिया एवं सुलतानपुर स्टेशन का निरीक्षण किया 

लखनऊ। मंडल रेल प्रबंधक एसएम शर्मा ने आज मण्डल के अधिकारियों के साथ लखनऊ-सुलतानपुर रेलखंड ...