Railway कर्मचारियों की लापरवाही के चलते बिना इंजन के ही 15 किमी तक अहमदाबाद-पुरी सुपर फास्ट एक्सप्रेस दौड़ती रही। शुक्र रहा कि इस दौरान किसी तरह का कोई हादसा नहीं हुआ और सभी बाल बाल सुरक्षित रहे। मामला टिटलागढ़ रेलवे स्टेशन का है।
- हालांकि इस मामले में रेलवे विभाग ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दो कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया है।
Railway, बिना स्किड ब्रेक लगाये बदले जा रहे थे कोच
दरअसल यह हादसा उस समय हुआ, जब ट्रेन केसिंगा की ओर जा रही थी। रेलवे कर्मचारियों ने कोचों के व्हील पर बिना स्किड ब्रेक लगाये ही बदला जा रहा था। नियमों के मुताबिक इन पर भी ब्रेक लगाने पड़ते हैं। जब ट्रेन से इंजन हटाया जाता है तो उसे दूसरी ओर से लगाया जाता है। इस दौरान ट्रेन के डिब्बों को स्किड ब्रेक लगाकर अपनी जगह पर रोका जाता है।
- लेकिन पुरी एक्सप्रेस में नियमों की अनदेखी से घटना हुई।
पटरी से उतर सकती थी ट्रेन
रेलवे विभाग घटना की जांच करेगा। इसके बाद पूरा मामला खुलकर सामने आयेगा। हालांकि अभी यही बताया जा रहा है कि ट्रेन के स्किड ब्रेक न लगाने या फिर सही ढ़ंग से न लगाने से यह हादसा हुआ।
- बताया जा रहा है कि टिटलागढ़ के बाद रेलवे लाइन ढ़लान पर है इसलिए बिना इंजन के ही ट्रेन ढ़लान की दिशा में चलती रही।
रेलवे सुरक्षा नियमों से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई
ईस्ट कोस्ट रेलवे के जीएम ने कहा है, ‘रेलवे की सुरक्षा के नियमों से खिलवाड़ करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
- रेलवे यात्रियों की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं करेगा।
- रेलवे कर्मचारी के दोषी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।