Breaking News

स्वावलम्बी महिलाओं को सम्मानित करेगा पूर्वांचल जर्नलिस्ट प्रेस क्लब: राज अनंत

गोरखपुर/चौरी चौरा। पूर्वांचल जर्नलिस्ट प्रेस क्लब की बैठक आज सरदारनगर स्थित हनुमान मंदिर पर प्रदेश अध्यक्ष राज अनन्त पाण्डेय की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष राज अनन्त पाण्डेय ने कहा कि हमारा प्रेस क्लब हमेशा से पत्रकार हितों और सामाजिक सरोकार से जुड़कर कार्य करता रहा है। महिला सुरक्षा और स्वावलम्बन व बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ को लेकर चल रहा कार्यक्रम आगे भी जारी रहेगा।

उन्होंने कहा कि मिशन शक्ति को लेकर प्रदेश सरकार द्वारा चलाये जा रहे कार्यक्रम के तहत प्रेस क्लब आगामी 8 मार्च को महिला सशक्तिकरण दिवस के अवसर पर ऐसी स्वावलम्बी महिलाओं को सम्मानित करेगा जो अपने साथ साथ दूसरों को भी रोजगार उपलब्ध करा कर स्वावलम्बी बना रही हैं। यह सम्मान समारोह आगामी 8 मार्च को चौरीचौरा में आयोजित होगा।

बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रदेश संगठन मंत्री शिवकुमार त्रिपाठी ने कहा कि किसी भी संगठन को आगे ले जाने के लिए सभी सदस्यों का सहयोग जरूरी होता है। उन्होंने उपस्थित सदस्यों से आह्वान किया कि सभी लोग संगठन की मजबूती के लिए पूरी ताकत से लग जाएं। बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष रामप्रताप विश्वकर्मा ने कहा कि प्रेस क्लब द्वारा आने वाले समय मे मेडिकल हेल्थ शिविर लगाया जाएगा जिसमे सभी सदस्यों का सपरिवार मेडिकल चेकप कराया जाएगा। बैठक को प्रदेश उपाध्यक्ष प्रमोद जायसवाल, लेखापरीक्षक राजेश जायसवाल, सलाहकार सदस्य लालजी विश्वकर्मा ने भी सम्बोधित किया।

बैठक का संचालन करते हुए प्रदेश महामंत्री दिलशाद आलम ने प्रेस क्लब की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आने वाले कुछ दिनों में प्रेस क्लब के शपथ ग्रहण का भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा जिसमे जनपद के हर क्षेत्र के मेधावियों को सम्मानित किया जाएगा। बैठक के दौरान सभी सदस्यों में प्रेस क्लब का परिचय पत्र वितरित किया गया।

इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष विनोद सिंह, तहसील अध्यक्ष अनिल कुमार वर्मा, तहसील महामंत्री दुर्गेश तिवारी, दिलीप गुप्ता,गंगासागर जायसवाल, मुंजेश प्रजापति, पिंटू गौंड़, सुधाकर गुप्ता, प्रमोद सिंह, रामानन्द पाण्डेय, कृपाशंकर, आशुतोष पाण्डेय, राजेश कुमार वर्मा, विनय प्रताप गुप्ता, राकेश कुमार, अश्वनी मोदनवाल, अवनीश मणि त्रिपाठी, संजय मिश्रा, धनन्जय पाण्डेय सहित प्रेस क्लब के सभी पदाधिकारी और सदस्य मौजूद रहे।

रिपोर्ट-रंजीत जायसवाल

About Samar Saleel

Check Also

25 मीटर ऊंची हाईटेक चिमनी से नहीं उड़ेगी चिता की राख, मणिकर्णिका और हरिश्चंद्र घाट पर हो रहा काम

वाराणसी:  मोक्ष तीर्थ मणिकर्णिका और हरिश्चंद्र घाट पर 25 मीटर ऊंची हाईटेक चिमनी बनाई जाएगी ...