Breaking News

संघर्ष विराम को लेकर कतर बोला, इस्राइल और हमास के बीच समझौता रविवार 6:30 GMT से होगा लागू

गाजा में 15 महीनों से जारी संघर्ष पर विराम लगना लगभग तय हो गया है। जल्द ही गाजा में शांति देखने को मिलेगी। इस्राइल की कैबिनेट ने उस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है, जिसमें गाजा में संघर्ष विराम और बंधकों की रिहाई का प्रावधान रखा गया है। शनिवार को कतर के विदेश मंत्रालय ने कहा कि इस्राइल और हमास के बीच संघर्ष विराम रविवार को 6:30 GMT (भारतीय समयानुसार रविवार दोपहर 12 बजे) से प्रभावी होगा।

’19 जनवरी से परिचालन होगा बंद’, अमेरिका में प्रतिबंध लगने की खबरों के बीच टिकटॉक ने जारी किया बयान

संघर्ष विराम को लेकर कतर बोला, इस्राइल और हमास के बीच समझौता रविवार 6:30 GMT से होगा लागू

शनिवार की सुबह इस्राइल के मंत्रिमंडल ने गाजा में संघर्ष विराम के लिए समझौते को मंजूरी दे दी, जिससे दोनों ओर के दर्जनों बंधकों को रिहा किया जा सकेगा और हमास के साथ 15 महीने से चल रहा युद्ध रुक जाएगा। इस समझौते के तहत अगले छह हफ्तों में 33 बंधकों को रिहा किया जाना है, बदले में इस्राइल की ओर से कैद सैकड़ों फिलिस्तीनियों को रिहा किया जाएगा।

सामने आई जानकारी के मुताबिक, पुरुष सैनिकों सहित शेष को दूसरे चरण में रिहा किया जाना है। जिस पर पहले चरण के दौरान बातचीत की जाएगी। हमास ने कहा है कि वह स्थायी युद्धविराम और पूरी तरह से इस्राइली सेना की वापसी के बिना शेष बंदियों को रिहा नहीं करेगा।

हमास ने इस समझौते के पहले दिन तीन महिला बंधकों, सातवें दिन चार और अगले पांच हफ्तों में शेष 26 को रिहा करने पर सहमति जताई है। इसके बदले में फिलिस्तीनी कैदियों को भी रिहा किया जाएगा। पहले चरण की सूची में शामिल सभी कैदी कम उम्र के या महिलाएं हैं।

About News Desk (P)

Check Also

इजरायल-हमास संघर्ष विराम पर लेटेस्ट अपडेट: जानें, जंग खत्म होने का क्या है रास्ता

यरूशलम: इजरायल की सुरक्षा कैबिनेट ने शुक्रवार को अहम बैठक की है। बैठक यह तय करने ...