निखत जरीन को शनिवार को उन भारतीय महिला मुक्केबाजों में चुना गया जो 27 दिसंबर को इंदिरा गांधी स्टेडियम में ओलंपिक क्वालिफायर के लिए होने वाले दो दिवसीय ट्रायल्स में भाग लेंगी. चयन समिति की यहां हुई मीटिंग के बाद तेलंगाना की निखत को 51 भारवर्ग में चौथा जगह दिया गया जिसमें छह बार की दुनिया चैंपियन एमसी मैरीकॉम, आरएसपीबी की ज्योति गुलिया व हरियाणा की ऋ तु ग्रेवाल अन्य मुक्केबाज हैं
मैरीकॉम को पहली रैंकिंग जबकि निखत को दूसरी रैंकिंग दी गई. ज्योति व ऋ तु को क्रमश: तीसरी व चौथी रैंकिंग दी गई. भारतीय मुक्केबाजी महासंघ (बीएफआई) के अनुसार पहली रैंकिंग व चौथी रैंकिंग की मुक्केबाज आपस में तथा दूसरी व तीसरी रैंकिंग की मुक्केबाज एक दूसरे से भिड़ेंगी. इससे निकहत का सामना ज्योति से जबकि मैरी कॉम का सामना ऋ तु से होगा. दोनों मैच की विजेता फाइनल ट्रायल मुकाबले में पहुंचेंगी.