लखनऊ। मथुरा (Mathura) में हिस्ट्रीशीटर हरि शंकर उर्फ राजू यादव (Raju Yadav) को भारतीय जनता पार्टी (BJP) का महानगर अध्यक्ष (Mahanagar President) बनाए जाने पर सवाल खड़े हो रहे हैं। पार्टी कार्यकर्ताओं में भी असंतोष है। कहा जाता है कि मथुरा महानगर में राजू यादव की दहशत कायम है। राजू यादव को बीजेपी का महानगर अध्यक्ष बनाए जाने के खिलाफ भगवान सिंह (Bhagwan Singh) नामक व्यक्ति धरने पर बैठ गया है।
भारतीय रेल की वित्तीय स्थिति अच्छी, यात्रियों को दे रहे पहले से अधिक सब्सिडी- Ashwini Vaishnav
सीएम योगी ने भाजपा के नवनियुक्त जिला व महानगर अध्यक्षों को दी बधाई, दिया ये संदेश
राजू यादव के खिलाफ मथुरा के विभिन्न थानों में हत्या के प्रयास, लूट और डकैती समेत करीब 16 आपराधिक मामले दर्ज हैं। यादव का नाम कोतवाली थाने के फ्लाई शीट चार्ट में अंकित है, जहां पर निगरानी के लिए क्षेत्र के एक सर्कल अधिकारी की मंजूरी के बाद अपराधियों के नाम रखे जाते हैं। गौरतलब है कि राजू यादव विद्यार्थी परिषद् और बीजेपी युवा मोर्चा में आरसे तक सक्रीय रहे और जिले में अहम पदों पर भी रहे हैं।