लखनऊ। आज भौतिक विज्ञान विभाग द्वारा दीक्षांत सप्ताह 2022 मनाया गया तथा क्विज एवं स्केचिंग एवं पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जबकि प्रश्नोत्तरी “लखनऊ विश्वविद्यालय के गौरवशाली अतीत और वर्तमान” विषय पर आधारित थी और स्केचिंग और पेंटिंग “2023 के जी20 शिखर सम्मेलन” पर आधारित थी।
स्केचिंग और पेंटिंग प्रतियोगिता के विजेता आदर्श पटेल, अवंतिका शुक्ला, अश्मिता सक्सेना और विवेक कुमार यादव रहे। वहीं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता की विजेता टीम जयंत श्रीवास्तव, राहुल सिंह, आदर्श पटेल, प्रीति यादव, आस्था यादव, श्रद्धा गौतम एवं प्रदुम्य प्रताप सिंह रहीं।
राज्यपाल ने “एंब्रेसिंग इटरनल हेल्थ” (थ्रू लेंस ऑफ आयुर्वेदा) पुस्तक का विमोचन किया
विभागाध्यक्ष प्रो एनके पाण्डेय ने विजेताओं के नामों की घोषणा की और प्रो लिन्हा सिन्हा, डॉ ज्योत्सना सिंह, डॉ आरबी सिंह, प्रो ओंकार प्रसाद और परमजीत सिंह की उनके उदार प्रयासों के लिए प्रशंसा की।
LU: दर्शनशास्त्र विभाग में “भारतीय दर्शन में मूल्य चिंतन” विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन