Breaking News

इस साल की सबसे शाही शादी में दुल्हन बनीं राधिका मर्चेंट, उनके लुक पर डालें एक नजर

ये साल अंबानी परिवार के लिए काफी यादगार रहा। दरअसल, इसी साल जुलाई के महीने में मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी ने अपने बचपन के प्यार राधिका मर्चेंट से शादी रचाई। राधिका मर्चेंट, वीरेन मर्चेंट की बेटी हैं, जो एनकोर हेल्थकेयर के सीईओ और वाइस चेयरमैन हैं। राधिका एक प्रशिक्षित भारतीय शास्त्रीय नृत्यांगना हैं और उन्हें भरतनाट्यम में महारत हासिल है।

एक्सप्रेसवे पर पलटी स्लीपर बस, आठ यात्रियों की मौत और 40 घायल, अस्पताल में भर्ती

इस साल की सबसे शाही शादी में दुल्हन बनीं राधिका मर्चेंट, उनके लुक पर डालें एक नजर

अनंत और राधिका की शादी को साल की सबसे शाही शादी का खिताब देकर नवाजा गया। ऐसा इसलिए क्योंकि इन दोनों की शादी की रस्में महीनों पहले से शुरू हो गईं थीं। इस खास शादी के लिए न सिर्फ देश के बल्कि विदेश के भी कई दिग्गज भारत आए थे।वैसे तो शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुईं थी, लेकिन अब जब साल खत्म होने वाला है तो हम एक बार फिर से आपको राधिका की शादी का लुक दिखाने जा रहे हैं। राधिका मर्चेंट अपनी शादी में किसी महारानी से कम नहीं लग रहीं थीं।

बेहद खूबसूरत था लहंगा

अंबानी परिवार की छोटी बहू राधिका मर्चेंट ने अपनी शादी के लिए खास अबू जानी संदीप खोसला के द्वाला डिजाइन किया हुआ लहंगा पहना था। लाल और गोल्डन रंग के पारंपरिक लहंगे में राधिका बेहद खूबसूरत दिख रहीं थीं। उनके इस लहंगे पर तीन रंग के बॉर्डर के साथ खूबसूरत कारीगरी और जरदोजी का बेहतरीन वर्क था। इस पूरे लहंगे पर हाथ से कढ़ाई की गई थी, जो इसकी खूबसूरती को बढ़ाने का काम कर रही थी।

हेड वेल ने खींचा ध्यान

राधिका के लहंगे में 5 मीटर का हेड वेल लगा है, जिसकी वजह से उनका लुक रॉयल दिख रहा है। इसके साथ ही में उन्होंने जो लाल रंग के दुपट्टे को कैरी किया है, ये दुपट्टा टिश्यू का है। लाल और गोल्डन रंग का ये कॉम्बिनेशन उनके लुक को खूबसूरत बना रहा था।

मिनिमल मेकअप में भी लगीं प्यारी

शादी के दिन राधिका ने अपने वेडिंग लुक को काफी हल्का रखा था। फ्लॉलेस बेस के साथ आंखों पर हल्का आईशैडो और बेहद पतला आईलाइनर उनके लुक को प्यारा बना रहा था। इसके अलावा राधिका ने अपनी पलकों को हाइलाइट करने के लिए उन्होंने मस्कारा लगाया था। उन्होंने ब्राइडल लुक को कंप्लीट करने के लिए पारंपरिक लाल बिंदी और लाल लिपस्टिक भी लगाई थी।

ज्वेलरी थी खास

सबसे आखिर में बात करें राधिका मर्चेंट की वेडिंग ज्वेलरी की तो शादी के वक्त उन्होंने जो गहने पहने थे, वो बेहद खास थे। राधिका मर्चेंट के अपनी शादी में जो पोलकी- कुंदन का चोकर, मांगटीका, हाथफूल और इयरिंग्स पहने थे, वो उनकी बहन अंजलि मर्चेंट ने अपनी शादी पर पहना था।

About News Desk (P)

Check Also

कुंदरु की सब्जी के फायदे किसी चमत्कार से कम नहीं, ये बीमारियां पूरी तरह से दूर हो सकती हैं

  बाजार में आप ने परवल की तरह ही कुंदरु की सब्जी जरुर देखी होगी। ...