Breaking News

लखनऊ में ‘कला संगम’ के मंच पर बच्चों ने किया कला का प्रदर्शन, अतिथियों ने पुरस्कार देकर किया सम्मानित

लखनऊ। जब बच्चों ने कला संगम के मंच पर अपनी कला का प्रदर्शन किया और अपनी प्रतिभा का नृत्य पेश करके लोगों को रूबरू कराया तो पूरा सभागार तालियों से गूंज उठा। मौका था कला संगम सांस्कृतिक कार्यक्रम का। इस दौरान कार्यक्रम के अतिथियों ने इन बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

लखनऊ में 'कला संगम' के मंच पर बच्चों ने किया कला का प्रदर्शन

कला संगम शिव शक्ति शैक्षिक एवं सांस्कृतिक कला समिति के तत्वाधान में लखनऊ गोमतीनगर स्थित सीएमएस कैंपस में रविवार को कला संगम, सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित से प्रारंभ हुई।

भारतीय परिधान में बच्चों ने सांस्कृतिक नृत्य और गायन की प्रतीति पेश की, जिसमे जज के रूप में अपनी प्रमुख भूमिका पीयूष पांडे, नृत्य के वासु कुमार तथा सिंगिंग की अर्पित दीक्षित, मॉडलिंग की नूपुर श्रीवास्त्व, गुरु तिवारी ने निभाई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में लखनऊ की पूर्व मेयर संयुक्ता भाटिया, डॉ रूबी राज सिन्हा, डॉ सुभाष चंद्र, विनोद सिंह, बॉलीवुड एक्टर यश चौरसिया उपस्थिति रहे।

👉यूपी के हर विधानसभा क्षेत्र में होगा ऐसा, खर्च होंगे इतने करोड़ रुपए

कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथी अमर वर्मा, सुनीता वर्मा, ऐश्वर्या सिंह, इंद्रा मित्र, प्रिया पाल, आरती मौर्या, सोनम मौर्या, डा. मनोज मिश्रा, राजन गुप्ता, बंटी विश्कर्मा, रोहित कुमार, पंकज, रोज़ी, मिंटू, शिवा, अभय, करण, शोएब उपस्थिति रहे। कार्यक्रम में लखनऊ के कुछ पत्रकार भी विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए।

लखनऊ में 'कला संगम' के मंच पर बच्चों ने किया कला का प्रदर्शन

वहीं बच्चों के द्वारा होने वाली परफॉरमेंस जिसमे स्नेहा अनुरागी, आणविका श्रीवास्तवा, यश श्रीवास्तव, आराध्य पांडेय, तान्या, अन्य पांडेय, अलीशा, प्राणवी कशयप, आराध्य राजपूत, उन्नति पांडेय, दिशा सिंह, शिमय सिंह, अर्णव, छवि, रिया सिंह, अपूर्व, अनुष्का वर्मा, वणिआ तिवारी, अवि, ज़ोया खान, प्रदीपिका, आयुष जैन, माविया खान, सुभाषिनी, अनुष्का, रूद्र, ऋचा, राघव अग्रवाल, महक, सना, निहारिका, शिवांगी, नैतिक, नंदनी, राज, कृश, नेहा, कुलदीप, संदीप, आयुषी, टाइगर ने मिलकर धमाल किया, स्पेशल परफॉरमेंस में गुंजन भाटिया, अनवर निज़ामुद्दीन, दिव्यांश, सनाया आदि ने किया।

👉यूपी के 16 जिलों में जल्‍द खुलेंगे सैनिक स्‍कूल, जानिए क्या होगी एडमिशन की प्रक्रिया

बच्चो की शानदार परफारमेंस देखकर सभी में उत्साह और जोश देखने को मिला। उनकी अदाकारी देख कर लोगो ने खूब तारीफ की। कार्यक्रम में आए हुए सभी लोगों की यही मंशा थी कि इस तरह से प्रतिभा को निखारने के लिए ऐसे कायर्क्रम बराबर होते रहना चाहिए। कार्यक्रम की आयोजन वंदना गुप्ता, पंकज पोरवाल और सह आयोजक राम जी मिश्रा और डायरेक्टर मैडी सिंह उपस्थित रहे। सम्पूर्ण कार्यक्रम का संचालन एंजेल प्रवीण सिन्हा और विजय गुप्ता ने किया।

लखनऊ में 'कला संगम' के मंच पर बच्चों ने किया कला का प्रदर्शन

नृत्य प्रतियोगिता में जूनियर परफॉर्मेंस में प्रथम स्थान पाने वाली आराध्या पांडे, द्वितीय सुभाषिनी, तृतीय रूद्र ने प्राप्त किया और और सीनियर नेट कैटिगरी में पहला कृष, संदीप और निहारिका द्वितीय स्थान पर अभय ने अपना परचम लहराया, क्लासिकल नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम स्थान नंदनी खरे द्वितीय अनन्य पांडे तृतीय सनाया सिंह ने प्राप्त किया।

वहीं गायन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अनन्या भट्ट, दूसरी द्वितीय वैष्णवी तिवारी, तृतीय यशस्वी प्रकाश ने प्राप्त किया। फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता की मॉडलिंग में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले अर्श, द्वितीय समृद्धि और तृतीय स्थान पर श्रेष्ठा सिंह ने अपना हुनर दिखाया। बाकी सभी बच्चों को कंसोलेशन सम्मान से सम्मानित किया गया।

About Samar Saleel

Check Also

मंडल रेल प्रबंधक ने लखनऊ-सुलतानपुर रेलखंड का विंडो ट्रेलिंग करते हुए उतरेटिया एवं सुलतानपुर स्टेशन का निरीक्षण किया 

लखनऊ। मंडल रेल प्रबंधक एसएम शर्मा ने आज मण्डल के अधिकारियों के साथ लखनऊ-सुलतानपुर रेलखंड ...