Breaking News

विधान परिषद चुनावों से पहले भाजपा प्रत्याशी पवन सिंह चौहान को मिल रहा जनता का भरपूर समर्थन

भाजपा प्रत्याशी श्री चौहान, चुनाव जीतने के लिए फिलहाल तो एक प्रत्याशी के रूप में अपना जनाधार ही बढ़ा रहे हैं, लेकिन जनता के बीच, उनकी लोकप्रियता देख कर यही लगता है कि विधान परिषद चुनावों में श्री चौहान की जीत निश्चित है| 

सीतापुर| विधान परिषद चुनावों में एमएलसी का चुनाव लड़ने के लिए तैयार भाजपा के प्रत्याशी पवन सिंह चौहान ने शनिवार को, सीतापुर के कई ब्लॉकों में अपना चुनावी दौरा किया| परसेंडी ब्लॉक से अपने चुनावी दौरे की शुरआत करने वाले श्री चौहान ने, लहरपुर और बेहटा ब्लॉक में भी समर्थकों और जनता के बीच, उनसे समर्थन और मतदान देने की पुरज़ोर अपील की|

समाज सेवा को अपना परम कर्त्तव्य मानने वाले पवन सिंह, आज जब परसेंडी ब्लॉक पहुंचे, तो उनके समर्थकों ने अपने प्रिय नेता का जिस गर्मजोशी से स्वागत किया, उससे श्री चौहान काफ़ी अभिभूत हुए| परसेंडी ब्लॉक में श्री चौहान ने कहा कि “जिस तरह से अयोध्या में श्री राम मंदिर का भव्य निर्माण हो रहा है और काशी में भी काशी कॉरिडोर का निर्माण किया जा रहा है और उसके बाद, मथुरा का भी भव्यता से निर्माण होगा| चुनाव जीतने के बाद, अयोध्या और काशी की तरह ही मैं सीतापुर में नैमिषारण्य का भी जीर्णोद्धार करवाऊँगा|”

भाजपा प्रत्याशी श्री चौहान, चुनाव जीतने के लिए फिलहाल तो एक प्रत्याशी के रूप में अपना जनाधार ही बढ़ा रहे हैं, लेकिन जनता के बीच, उनकी लोकप्रियता देख कर यही लगता है कि विधान परिषद चुनावों में श्री चौहान की जीत निश्चित है| उनके इस दौरे में, सीतापुर के जिला अध्यक्ष अचिन मेहरोत्रा, जिला महामंत्री विश्राम सागर राठौर और जिला उपाध्यक्ष परसेंडी मंडल प्रभारी संजय मिश्रा भी सारा दिन साथ में रहे|

परसेंडी के बाद, पवन सिंह का क़ाफ़िला सीधे लहरपुर ब्लॉक की ओर रवाना हो गया| लहरपुर में भी स्वागत-सत्कार और आवभगत मे, उनके समर्थको ने कोई कमी नहीं रखी| यहाँ श्री चौहान के साथ, लहरपुर के पूर्व विधायक सुनील वर्मा भी उपस्थित थे| सुनील वर्मा को, इस बार के विधान सभा चुनावों में विरोधियों को कड़ी टक्कर देते हुए भी हार का सामना करना पड़ा था| इसलिए सभा को सम्बोधित करते वक़्त पूर्व विधायक का दर्द छलक पड़ा|

उनका कहना था कि “जब मैं विधायक बना था, तब हर जाति और धर्म के लोगों के लिए काम करता था, क्योंकि मैं किसी ख़ास वर्ग का नहीं बल्कि, समाज के हर वर्ग का विधायक था|” उनकी इस बात पर पवन सिंह चौहान और जिला अध्यक्ष अचिन मेहरोत्रा के साथ, सभा में मौजूद सभी ने तालियाँ बजाकर सुनील वर्मा की काफ़ी हौसलाअफजाई की|

लहरपुर के तुरंत बाद, श्री चौहान का क़ाफ़िला बेहटा की और मुड़ गया| बेहटा ब्लॉक में उनके साथ सांसद राजेश कुमार वर्मा मंच साझा किया| इसी दौरान, जिला अध्यक्ष अचिन मेहरोत्रा ने कहा कि “भाजपा सरकार अगले 20 सालों तक सत्ता में रहने वाली है| इसलिए, जिन लोगों ने पिछली बार भाजपा को मतदान न करके गलती की है, वो अगर गंगा नहाना चाहते हैं तो इस बार पवन सिंह चौहान को मतदान देकर उनकी जीत सुनिश्चित करें|”

बेहटा ब्लॉक में भाजपा प्रत्याशी श्री चौहान ने अपने सम्बोधन में कहा कि “मैं शिक्षा के क्षेत्र से जुड़ा हुआ हूँ और मेरा मानना है कि हर व्यक्ति को शिक्षा मिले| इसलिए चुनाव जीतने के बाद, मेरी पूरी कोशिश रहेगी कि हर व्यक्ति को शिक्षा और हर हाथ को रोज़गार मिले| आप सभी के समर्थन और सहयोग से अगर मैं चुनाव जीत जाता हूँ तो मेरा ये लक्ष्य ज़रूर पूरा होगा|” श्री चौहान ने सभा में मौजूद लोगों के बीच और लोगों के साथ ‘भारत माता की जय’ के नारे के साथ अपनी बात को ख़त्म किया|

About Amit Anand Kushwaha

Check Also

अयोध्या के सिद्ध पीठ हनुमत निवास में चल रहा है संगीतमयी श्री राम चरित मानस पाठ

अयोध्या। सिद्ध पीठ हनुमत निवास में भगवान श्रीराम और हनुमान के पूजन के साथ राम ...