Rafael deal में भारी अनियमितताओं के विरोध में आप ने जीपीओ हजरतगंज पर भीख मांगकर विरोध प्रदर्शन किया। आप के प्रवक्ता वैभव माहेश्वरी ने कहा कि इस डील में भारी अनियमितता बरती जा रही है। उन्होंने पीएम मोदी से देश में अनियमितता को दूर करने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि उद्योगपतियों को छूट न दी जाये।
- उन्होंने 420 रुपये का डीडी बनाकर प्रधानमंत्री को भेजा।
- न खाऊंगा न खाने दूंगा के वादे को निभाने के लिए कहा।
Rafael deal में एचएएल को छोड़कर नई कंपनी को ठेका
आप प्रवक्ता वैभव माहेश्वरी ने कहा कि यूपीए सरकार में जिस दर से विमान खरीदे गये थे, उससे चार गुना दर पर अब खर्च करके जनता के पैसों की बर्बादी न की जाये। इसके साथ उन्होंने एचएएल जैसी कंपनी को छोड़कर नई कंपनी को विमान के कल पुर्जे खरीदने के लिए ठेका न दिया जाये।
- अवध प्रान्त अध्यक्षा ब्रजकुमारी सिंह ने राफेल डील पर सवाल उठाये।
- उन्होंने आप सांसद व उत्तर प्रदेश प्रभारी संजय सिंह पर 5000 करोड़ रुपये मानहानि के दावे को गलत बताया।
- जिसके खिलाफ आप कार्यकर्ताओं में भारी आक्रोश है।