Breaking News

संविधान सम्मान सम्मेलन में हिस्सा लेंगे राहुल गांधी, कांग्रेसजनों ने बनाई स्वागत की रणनीति

प्रयागराज:  लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी शनिवार 24 अगस्त को प्रयागराज आ रहे हैं। वह महाराणा प्रताप चौराहे के पास स्थित एएमए कन्वेंशन सेंटर में सिविल सोसाइटी की ओर से आयोजित संविधान सम्मान सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि हिस्सा लेंगे। इस की जानकारी कांग्रेस के यूपी प्रभारी अविनाश पांडेय और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने सिविल लाइंस रोडवेज पर स्थित राही इलावर्त में पत्रकारों को दी।

दोनों नेताओं ने बताया कि राहुल गांधी अपने गृह जनपद में नेता प्रतिपक्ष बनने के बाद पहली बार आ रहे हैं। वह करीब चार बजे प्रयागराज एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे और वहां से सीधे कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे। राहुल गांधी इसके बाद बुद्धिजीवियों से वार्तालाप भी करेंगे। अजय राय ने बताया कि लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी ने संविधान बचाने की मुहिम उठाई थी वह रंग लाई है। लोकसभा चुनाव में इसके व्यापक परिणाम सामने आए हैं।

About News Desk (P)

Check Also

कुकुरमुत्तों की तरह उगते कोचिंग सेंटर: CET या लूट की नई राह?

हरियाणा में CET परीक्षा लागू होने के बाद जिस रफ्तार से कोचिंग सेंटर गली–गली उग ...