Breaking News

राहुल गांधी का केंद्र सरकार पर तंज़ कहा, “झूठ और फालतु नारे लगाने वाला गुप्त मंत्रालय…”

कोरोना संकट के दौरान कांग्रेस पार्टी केंद्र पर निरंतर हमलावर रही है। कोरोना टीके की कमी से लेकर हॉस्पिटल्स में रोगियों के हालात तक, कांग्रेस इन दिनों निरंतर केंद्र पर आरोप- प्रत्यारोप लगा रही है। इस बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर केंद्र पर हमला बोला है।

राहुल गांधी ने पूछा, ‘भारत सरकार का सबसे कुशल मंत्रालय कौन सा है?’ इसी ट्वीट में उन्होंने आगे लिखा, ‘झूठ और फालतु नारे लगाने वाला गुप्त मंत्रालय.’

राहुल गांधी हर दिन दो-तीन ट्वीट करके कोरोना महामारी, बेरोजगारी, अर्थव्यवस्था के मुद्दे पर केंद्र को घेरते हैं. इसके अलावा दूसरे कांग्रेस नेता भी अलग-अलग मुद्दों केंद्र को घेरने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं.

एक दिन पहले उन्होंने महामारी, महंगाई, बेरोजगारी के मुद्दे पर ट्वीट किया था. ट्वीट में लिखा था, “महामारी, महंगाई, बेरोजगारी जो सब देखकर भी बैठा है मौन. जन-जन देश का जानता है.”

ध्यान हो कि बीते कुछ माह से राहुल गांधी ने मोदी सरकार के विरुद्ध सोशल मीडिया पर मोर्चा खोल रखा है, जहां पर वो प्रतिदिन ट्वीट कर सरकार से कोरोना के चलते देश की स्थिति पर प्रश्न पूछते हैं।

About News Room lko

Check Also

कुकी विधायकों ने की पूरे राज्य में AFSPA लगाने की मांग, कहा- लूटे गए हथियारों की बरामदगी के लिए जरूरी

इंफाल। मणिपुर में कुकी विधायकों ने पूरे राज्य में अफस्पा लगाने की मांग की है। ...