Breaking News

चुनावी साल में बंपर नौकरी देने का लक्ष्य बना रही योगी सरकार, 4 साल में 4 लाख युवाओं को मिला रोजगार

सरकारी नौकरी करने का सपना देख रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है. योगी सरकार जल्द ही सरकारी नौकरियों की बहार लाने वाली है. दरअसल, राज्य के विभिन्न सरकारी विभागों में करीब 50 हजार पद खाली हैं. इन रिक्त पदों को भरने के लिए जल्द ही भर्ती प्रक्रिया शुरु की जाएगी.

सरकार कोई भी हो चुनावी साल में रोज़गार की बौछार देखने को मिलती ही है. इस बार भी चुनावी वर्ष कुछ ऐसी ही तस्वीर दिखायेगा. हालांकि, सरकार की माने तो शुरू से ही रोज़गार फोकस में रहा है और पिछले 4 साल में हर साल करीब एक लाख के औसत से सरकारी नौकरी दी गयी हैं. लोक सेवा आयोग ने 3620 विशेषज्ञ डॉक्टर्स की भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है.

इसके अलावा वाणिज्यकर विभाग भी अपने यहां खाली पद भरने के लिए ब्यौरा जुटा रहा है. इन पर भी जल्द भर्ती की तैयारी है. शनिवार को ही सीएम योगी ने टीम 9 की बैठक में भी निर्देश दिए हैं कि, बेसिक शिक्षा विभाग में शिक्षकों के बाकी बचे पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया जल्द से जल्द पूरी की जाए.

About News Room lko

Check Also

बाल संरक्षण आयोग अध्यक्ष ने अपनाया कड़ा रूख, बोले- स्कूल से 100 मीटर तक न दिखे तंबाकू

अलीगढ़: उत्तर प्रदेश राज्य बाल संरक्षण आयोग के अध्यक्ष डॉ देवेन्द्र शर्मा ने सर्किट हाउस ...