Breaking News

रेल संरक्षा आयुक्त प्रणजीव सक्सेना ने संरक्षित रेल परिवहन के लिए ऐशबाग-कमलापुर रेलखण्ड का निरीक्षण किया

रेल संरक्षा आयुक्त प्रणजीव सक्सेना ने संरक्षित रेल परिवहन के लिए ऐशबाग-कमलापुर रेलखण्ड का निरीक्षण किया

लखनऊ। संरक्षित रेल परिवहन, यात्रियों की सुरक्षा तथा संरक्षा के समुचित प्रबंधन को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से रेल संरक्षा आयुक्त (पूर्वाेत्तर परिमण्डल, लखनऊ) प्रणजीव सक्सेना ने आज पूर्वाेत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन) विक्रम कुमार एवं अपर मंडल रेल प्रबंधक (इंफ्रा) राजीव कुमार तथा मण्डल के शाखाधिकारियों की उपस्थिति में ऐशबाग-कमलापुर रेलखण्ड के मध्य स्थित स्टेशन भवन, रेलवे ट्रैक, ब्रिज, रेलवे यार्ड, सिग्नल, ओएचई, लेवल क्रॉसिंग गेट्स आदि की संरक्षा जॉच की।

‘प्रतिनिधियों के कुकर्म छिपाने की कोशिश’; BSF पर CM ममता के आरोपों पर भड़के भाजपा अध्यक्ष मजूमदार

रेल संरक्षा आयुक्त प्रणजीव सक्सेना ने संरक्षित रेल परिवहन के लिए ऐशबाग-कमलापुर रेलखण्ड का निरीक्षण किया

इस दौरान उन्होंने विशेष रूप से बक्शी के तालाब-कमलापुर स्टेशनों के मध्य कर्व संख्या 17, 20, 22 एवं 23 का सघन औचक तकनीकी निरीक्षण भी किया। इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी, वरिष्ठ मण्डल परिचालन प्रबन्धक (कोचिं, वरिष्ठ मण्डल इंजीनियर (द्वितीय), वरिष्ठ मण्डल इंजीनियर (तृतीय), वरिष्ठ मण्डल यॉत्रिक इंजीनियर ईएनएचएम (फ्रेट), सहायक मंडल इंजीनियर एवं अन्य अधिकारी व सुपरवाइजर्स उपस्थित थे।

रिपोर्ट-दया शंकर चौधरी

About Samar Saleel

Check Also

लखनऊ में मध्य कमान के जीओसी-इन-सी द्वारा ‘संग्राम 1857’ एनसीसी साइकिलिंग अभियान का गर्म जोशी के साथ हुआ स्वागत

लखनऊ। मध्य कमान के जीओसी-इन-सी लेफ्टिनेंट जनरल अनिंद्य सेनगुप्ता ने लखनऊ आगमन पर ‘संग्राम 1857’ ...