Breaking News

वादियों में घूमने के लिए Railway ने शुरू की ये खास सुविधा

बहुत से टूरिस्ट हिल स्टेशन और अन्य जगहों पर बाइक किराए पर लेकर घूमने जाना पसंद करते हैं। इसको ध्यान में रखते हुए भारतीय रेलवे की ओर से एक बेहद खास सुविधा शुरू की गई है। इस सुविधा के तहत अगर आप कहीं घूमने जाते हैं तो बाइक किराय पर लेकर घूम सकते हैं।

फिलहाल ये सुविधा आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पर शुरू की गई है। आने वाले दिनों में कई अन्य रेलवे स्टेशनों पर भी आपको ये सुविधा देखने को मिल सकती है। रेलवे की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक ये सुविधा Non-Fare Revenue Ideas Scheme policy के तहत शुरू की गई है।

जानें कब सामान्य होगी रेल सेवा और ज्यादा किराया वसूली के बावजूद घाटे का  रोना क्यों रो रही मोदी सरकार

अब आगरा घूमने वाले टूरिस्ट्स यानि पर्यटकों के लिए शहर में घूमना सुविधाजनक रहेगा। रेलवे ने फिलहाल अभी Bike on Rent की सुविधा आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पर शुरू की है। आगरा में ताजमहल सहित कई और भी घूमने की जगहें हैं।

स्टेशन के बाहर ही बने कियॉस्क पर जा कर आप बाइक किराए पर ले सकेंगे। उम्मीद की जा सकती है कि आगामी दिनों में अन्य रेलवे स्टेशनों पर भी किराए पर बाइक यानि Bike On Rent की सुविधा शुरू करे।

आप बाइक किराए पर लेते हैं तो आपको प्रति घंटे या पूरे दिन के हिसाब से किराया देना होगा। अगर आप Scooty किराए पर लेते हैं तो एक घंटे के लिए 50 रुपए देने होंगे, 3 घंटे के लिए 150 रुपए और 12 घंटे के लिए 600 रुपए देने होंगे।

अगर आप बाइक किराए पर लेते हैं तो आपको एक घंटे के लिए 70 रुपए देने होंगे, 3 घंटे के लिए 210 रुपए और 12 घंटे के लिए 840 रुपए देने होंगे। अगर आप बुलेट के शौकीन हैं और बुलेट किराए पर लेते हैं तो आपको एक घंटे के लिए 100 रुपए देने होंगे, 3 घंटे के लिए 300 रुपए और 12 घंटे के लिए 1200 रुपए देने होंगे।

About Aditya Jaiswal

Check Also

‘अपनी इच्छापूर्ति के लिए गलत रास्ता चुना’, बच्चा चोरी के आरोपी समलैंगिक जोड़े को हाईकोर्ट से जमानत

बॉम्बे उच्च न्यायालय ने एक अहम फैसले में बच्चा चोरी के मामले में एक समलैंगिक जोड़े ...