Breaking News

यूपी के कई जिलों में हुई बारिश, गिरे ओले, किसान चिंतित; पूर्वा हवा फिर लाएगी मौसम में बदलाव

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में दक्षिणी-पूर्वी और तराई इलाकों में रविवार की देर रात से सोमवार की सुबह के बीच रुक-रुककर बारिश होती रही। गोरखपुर और बस्ती समेत अवध क्षेत्र के कई जिलों में बारिश के साथ ओले (Hail) भी बरसे।

Lucknow University: ‘एनईपी-२०२० में भाषा और साहित्य’ पर एसटीसी-एनईपी उन्मुखीकरण एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

यूपी के कई जिलों में हुई बारिश, गिरे ओले, किसान चिंतित; पूर्वा हवा फिर लाएगी मौसम में बदलाव

पछुआ हवाओं से मौसम हुआ सुहाना

सोमवार सुबह से प्रदेश भर में 20 से 30 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही पछुआ हवाओं के असर से तपिश भरी गर्मी से राहत मिली है। मौसम सुहाना हो गया है।

ओले गिरने से बढ़ी किसानों की चिंता

रविवार रात से सोमवार सुबह के बीच हुई बूंदाबांदी और कई जिलों में ओले गिरने से किसानों की चिंता बढ़ गई। खेतों में सरसों, मटर और गेहूं की फसल को ओले गिरने से नुकसान की आशंका है। वहीं, तेज पछुआ चलने से गेहूं आदि की फसल प्रभावित हो सकती है।

पूर्वा हवा फिर लाएगी मौसम में बदलाव

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह (Atul Kumar Singh) का कहना है कि रविवार को प्रदेश के विभिन्न इलाकों में हुई बूंदाबांदी और बादलों की मौजूदगी से अगले दो दिन तक पारे में गिरावट आने के आसार हैं। वहीं 17 से 20 मार्च तक मौसम शुष्क रहने वाला है। इसके बाद बंगाल की खाड़ी से चली पूर्वा हवा फिर से मौसम में बदलाव लाएगी।

सालार गाजी की याद में लगने वाला नेजा मेला रद्द, एएसपी ने दी कड़ी नसीहत, कहा- देशद्रोह का लगेगा केस

About News Desk (P)

Check Also

प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के सर्वे कार्य को 31 मार्च तक हर हाल में पूरा किया जाए- केशव प्रसाद मौर्य

उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने ग्राम्य विकास विभाग ...