Breaking News

दिल्ली सरकार 23.90 रुपये प्रति किलो की दर से बेचेगी प्याज

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को कहा कि दिल्ली सरकार 28 सितंबर से शहर में 23.90 रुपये प्रति किलोग्राम प्याज बेचेगी। संवाददाता सम्मेलन के दौरान इस फैसले की घोषणा करते हुए केजरीवाल ने कहा कि 400 राशन दुकानों और 70 वाहनों के जरिये प्याज की बिक्री की जाएगी।

सरकार अगले पांच दिनों में केंद्र से एक लाख किलोग्राम प्याज खरीदेगी। उन्होंने कहा कि एक व्यक्ति एक बार में अधिकतम पांच किलोग्राम प्याज खरीद पाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि खुदरा बाजार में 60 से 80 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से प्याज बिक रही है।

About Samar Saleel

Check Also

भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 8.31 अरब डॉलर बढ़कर 686.145 अरब डॉलर हुआ

भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 18 अप्रैल को समाप्त सप्ताह के दौरान 8.31 अरब डॉलर ...