Breaking News

राजीव कुमार ने अपर मण्डल रेल प्रबंधक (इंफ्रा) का पदभार संभाला

लखनऊ। पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल में राजीव कुमार ने अपर मण्डल रेल प्रबंधक (इंफ्रा), का पद भार ग्रहण कर लिया है। इसके पूर्व आप उप मुख्य संरक्षा आयुक्त (सामान्य) के पद पर लखनऊ में कार्यरत थे।

👉वृंदावन में अनिरुद्धाचार्य महाराज ने किया राधानाम 64 माला भजन के पोस्टर का विमोचन

राजीव कुमार ने अपनी प्रारम्भिक शिक्षा केन्द्रीय विद्यालय, पटना से तथा बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, रॉची से बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग (सिविल) में स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। राजीव कुमार वर्ष-1995 बैच के भारतीय रेल इंजीनियरिंग सेवा (आईआरएसई) के अधिकारी के रूप में रेल सेवा में आए।

राजीव कुमार ने अपर मण्डल रेल प्रबंधक (इंफ्रा) का पदभार संभाला

राजीव कुमार की प्रथम नियुक्ति पूर्वाेत्तर सीमान्त रेलवे में सहायक मण्डल इंजीनियर के पद पर हुई थी। अपने कार्यकाल के दौरान आपने वरिष्ठ मण्डल इंजीनियर (प्रथम) लखनऊ, उप मुख्य सतर्कता अधिकारी (इंजीनियरिंग) गोरखपुर तथा निदेशक (ट्रैक/आरडीएसओ) जैसे महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया है।

👉देश और प्रदेश की सरकार देश को राजतंत्र की ओर ले जाना चाहती है : डॉ संजय सिंह चौहान

उनको रेल प्रबन्धन का गहन अनुभव प्राप्त है, आपने मलेशिया एवं सिंगापुर में अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर ‘एडवान्स मैनेजमेन्ट प्रोग्राम’ तथा अन्य प्रशिक्षण कार्यक्रमों में भाग लिया। उन्हें विभिन्न विषयों की पुस्तकों को पढ़ने में विशेष रूचि है तथा खेलों में क्रिकेट एवं बैडमिण्टन खेलना प्रसन्द है। आप रेल अधिकारियों एवं कर्मचारियों में समान रूप से लोकप्रिय हैं।

रिपोर्ट-दया शंकर चौधरी

About Samar Saleel

Check Also

कैम्पा कोला का नया कैंपेन लॉन्च, कोका कोला और पेप्सी को मिलेगी कड़ी टक्कर

• गर्मियों में कोक और पेप्सी को टक्कर देनें को तैयार है रिलायंस का कैम्पा ...