Breaking News

बालों के गिरने की समस्या को रोकने के लिए रामबाण इलाज़ है मेथी का यह सरल उपाय

हर भारतीय महिला की शान होते है लम्बे काले  घने बाल परइन दिनों बढ़ते प्रदूषण  खानपान की गलत आदतों की वजह से हमारे बालों पर भी बुरा प्रभाव पड़ रहा है  बाल गिरने, पतले होने  समय से पहले सफेद होने की समस्या तेजी से बढ़ रही है. ऐसे में केमिकल वाले शैंपू या कंडिशनर यूज करने से बाल जल्दी पतले होने लगते है  झड़ने भी लगते है लेकिन आज हम आपसे शेयर करने जा रहे है इस का गोपनीय  वो है मेथी

मेथी कई गुनों से भरपूर है और इसके बेहतरीन फायदों के बारे में कम ही लोग जानते हैं. हमारे किचन में सरलता से मिलने वाली मेथी बालों के गिरने की समस्या को रोकने के लिए रामबाण साबित हो सकती है. साथ ही इससे बालों की ओवरऑल स्थिति भी बेहतर होने लगेगी. आप चाहें तो नैचरल कंडिश्नर के तौर पर भी मेथी का प्रयोग कर सकती हैं.बालो में इसका प्रयोग करना बेहद ही सरल है इसके लिए2-3 चम्मच मेथी को हल्का सा भून लें  फिर पीसकर बारीक पाउडर बना लें. इस पाउडर को पानी में मिलाकर पेस्ट बना लें  इसे अपने बालों के स्कैल्प में लगाएं  20 से 30 मिनट के लिए लगा रहने दें. 30 मिनट बाद नॉर्मल ढंग से बाल धो लें. यह नुस्खा अपनाने के कुछ ही दिनों बाद आप देखेंगी कि बालों के गिरने की समस्या कम होने लगेगी.

और अगर आप इतनी म्हणत नहीं करना चाहते तोमेथी को रातभर पानी में भिगोकर रखें  दूसरे दिन प्रातः काल उसका पेस्ट बना लें. उसके बाद उसे स्कैल्प में लगाएं.आप चाहें तो मेथी को उड़हुल के फूल की पत्तियां  शिकाकाई के साथ उबाल लें  उसके बाद पेस्ट बनाकर स्कैल्प में लगाएं. यह पेस्ट शैंपू  कंडिशनर दोनों का कार्य करेगा. औरअगर आप दोमुंहे बालों की समस्या से परेशान हैं तो मेथी का प्रयोग करें. मेथी को दही के साथ मिलाकर पेस्ट बना लें  हेयर मास्क के रूप में यूज करें.

About News Room lko

Check Also

इस आसान विधि से घर पर ही तैयार करें गुड़ की चिक्की

सर्दियों का मौसम शुरू हो गया है। ऐसे में लोगों ने अपने खानपान से लेकर ...