Breaking News

राम मंदिर भूमि पूजन: 5 अगस्त देश के लिए उत्सव का दिन

औरैया/बिधूना। आरएसएस (युवा वर्ग) के नगर प्रचारक कुनाल तिवारी ने कहा कि राम जन्मभूमि पर मंदिर निर्माण आरएसएस का भी मुद्दा रहा है। अंततः 492 वर्षों बाद 5 अगस्त को यह अभिलाषा पूर्ण हो रही है।

सबकी सहमति से शांति व सौहार्द के साथ श्रीराम लला विराजमान मंदिर का निर्माण होगा। इन सबके बीच आज भी समाज और धर्म के दुश्मन नकारात्मक टिप्पणी करने वाले तत्व स्वयं को निंदा व उपहास का पात्र बना रहे है।

उन्होंने कहा, श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए कल होने वाले भूमि पूजन कार्यक्रम को पूरे राष्ट्र को एक उत्सव की तरह मनाना चाहिए। यह हम सभी के आराध्य श्री राम को उनका घर दिलवाने की जीत का जश्न है। त्रेतायुग की अयोध्या के रूप में एक ओर अयोध्या का निर्माण होने जा रहा है। उन्होंने सभी से अपील करते हुए कहा कि सभी लोग अपने अपने घरों पर दीपक जलाकर एक दीवाली जैसा माहौल करें। भगवान तो सबके होते है और इसी भवना से दिलो में आस्था रखकर पांच दीपक जरूर जलाएं।

किसी भी धर्म जाति के प्रति द्वेष नहीं होना चाहिए। हम सब भगवान के बनाये हुए है और इसी सच्ची भावना से अपने घरों में कल 5 अगस्त को पांच दीपक जरूर जलाए।

रिपोर्ट-अनुपमा सेंगर

About Samar Saleel

Check Also

कॉलोनाइजर ने सिंचाई विभाग की टीम को बनाया बंधक, जूतों से पीटा; अवैध पुलिया ढहाने के दौरान वारदात

आगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा में रजवाहा पर अवैध पुलिया ढहाने गए सिंचाई विभाग के ...