Breaking News

ममता बनर्जी के बयान पर यूपी भाजपा अध्यक्ष ने किया पलटवार

लखनऊ। पश्चिम बंगाल (West Bengal) की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Chief Minister Mamata Banerjee) द्वारा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (UP CM Yogi Adityanath) के खिलाफ दिये गये बयान पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने पलटवार किया है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी (BJP State President Bhupendra Singh Chaudhary) ने कहा है कि बंगाल में निर्ममता की सरकार चल रही है। मुर्शिदाबाद जल रहा (Murshidabad is Burning) है और ममता बनर्जी अपनी कमियां छिपाने के लिए अनर्गल बयानबाजी कर रही हैं। उन्होंने कहा कि आज पूरा देश बंगाल में ममता की निर्ममता देख रहा है।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि ममता बनर्जी द्वारा श्री योगी आदित्यनाथ पर दिया गया बयान निकृष्टता की हद पार करने वाला है। दंगाइयों को शांतिदूत बताने वाली ममता अराजकता फैलाने वालों पर लगाम लगाने की जगह उन्हें सरकारी प्रश्रय दे रही हैं। यही वजह है कि पश्चिम बंगाल का हिन्दु भयभीत है, क्योंकि राज्य सरकार ने उन्हें दोयम दर्जे का नागरिक बना रखा है।

श्री चौधरी ने कहा कि जिन्होंने हिन्दू आस्था के सबसे बड़े प्रतीक महाकुम्भ को मौत का कुम्भ कहकर करोड़ों सनातनियों का उपहास उड़ाया हो, उससे राजनीतिक शुचिता की उम्मीद नहीं की जा सकती। महान स्वतंत्रता सेनानियों, साहित्यकारों और कला के उपासकों की भूमि बंगाल को दशकों से अराजकता की भट्ठी में झोंककर सर्वनाश की हद तक पहुंचा दिया गया है। चाहे पंचायत स्तर का चुनाव हो या लोकसभा का, बंगाल में हिंसा की चपेट में आ जाता है। ये ममता सरकार की सबसे बड़ी नाकामी है, कि उनसे अपना प्रदेश संभल नहीं रहा और वो नये भारत के नये यूपी के यशस्वी मुख्यमंत्री पर उलूल जुलूल आरोप लगा रही हैं।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि आज यूपी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में हर सेक्टर में बुलंदियों को छू रहा है। यहां की सुदृढ़ कानून व्यवस्था की चर्चा देश ही नहीं दुनियाभर में हो रही है। बीते 8 साल में यूपी में कहीं कोई दंगा नहीं हुआ, क्योंकि दंगाई या तो ऊपर पहुंचा दिये गये हैं या प्रदेश छोड़कर भाग गये हैं। योगी सरकार का दंगाइयों, अताताइयों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस का रुख ममता और उनके साथियों को रास नहीं आ रहा है और अपनी खीझ मिटाने के लिए वो मुख्यमंत्री योगी के खिलाफ गलत बयानबाजी कर रही हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बिल्कुल ठीक कहा है कि दंगाई लातों के भूत हैं, जो बातों से नहीं बल्कि डंडे से मानेंगे।

About reporter

Check Also

खोपड़ी भूनकर खाई… दिमाग उबालकर सूप बनाया; 14 नृशंस कत्ल और नरमुंड फार्महाउस

प्रयागराज:  नृशंस हत्याओं के दोषी राम निरंजन उर्फ राजा कलंदर और उसके साले बच्छराज को ...