Breaking News

राम मंदिर शिलान्यास: सजने लगे गोरखपुर के चौक-चौराहे व मंदिर

गोरखपुर। अयोध्या में राम मंदिर के भूमि पूजन से पहले ही शहर के चौक-चौराहों और मंदिरों को सजाया जाने लगा है। रविवार को काली मंदिर को सजाया गया। यहां बेहतरीन ढंग से लाइटिंग की गई। इसके साथ ही आंबेडकर चौक को भी सजाया गया है।

आरएसएस व उसके वैचारिक संगठनों के मुताबिक शहर के सभी मंदिर, चौराहों को सजाया जायेगा। श्री राम जी के भव्य मंदिर निर्माण के उपलक्ष्य में चार और पांच अगस्त को दीपोत्सव मनाया जाएगा। इसके लिए हर शहरवासी से अपने घरों में दीप जलाने का अनुरोध किया जाएगा।

राम मंदिर के निर्माण व भूमि पूजन के लिए विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) ने विशेष तैयारी की है। युवा शाखा बजरंग दल के सह प्रांत संयोजक दुर्गेश त्रिपाठी ने बताया कि कोरोना महामारी के चलते भूमि पूजन कार्यक्रम में सबका अयोध्या पहुंच पाना संभव नही है। हर जिले में भूमि पूजन कार्यक्रम का स्वरूप तय करके हवन पूजन व यज्ञ करें का लक्ष्य रखा गया है।

नगर के वैष्णवी लॉन हरिओम नगर में आयोजित कार्यक्रम में कोरोना के चलते सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन का पालना किया जा जायेगा। जिनके पास कार्ड होगा, उन्हीं को प्रवेश मिलेगा।

रिपोर्ट-रंजीत जायसवाल

About Samar Saleel

Check Also

शाहजहांपुर के मिर्जापुर में उमड़ी किसानों की भीड़, पुलिस ने कराया वितरण

शाहजहांपुर के मिर्जापुर स्थित साधन सहकारी समिति में गुरुवार को सुबह से ही खाद का ...