अयोध्या। धर्म नगरी के साथ साथ पर्यटक नगरी अयोध्या बन रही है। सरयू में स्पोर्ट एडवेंचर की शुरुआत हुई। गुप्तार घाट पर शुभारंभ हुआ। भगवान राम लला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के पहले पर्यटकों को सुविधा मिली। दो जेट स्टीमर, तीन स्पीड बोट एक पैरा मोटर गोवा से गुप्तार घाट अयोध्या पहुंची। उद्घाटन विधायक वेद प्रकाश गुप्ता, कमिश्नर गौरव दयाल व डीएम नीतीश कुमार ने किया।
संचालन के लिए गोवा से 10 सदस्यीय टीम अयोध्या पहुंचे। जेट स्टीमर का टिकट ₹400 में मिलेगा। बाइक एडवेंचर का टिकट ₹500 में मिल सकेगा। पर्यटक सरयू की धारा में दो राउंड का मजा ले सकेंगे। 7500 से 8000 आरपीएम में जेट स्टीमर चलेगा।
👉लखनऊ विश्वविद्यालय में होगी इंटर कॉलेजिएट क्लाइंट काउंसलिंग प्रतियोगिता, तैयारियां तेज
राइडर को सुरक्षा की दृष्टि से लाइफ जैकेट मिलेगी। सरयू की धारा में जेट स्टीमर फर्राटा भरेंगे। जेट स्टीमर राम रथ के नाम से जाना जाएगा। अयोध्या आने वाले पर्यटक सरयू में आन्नद ले सकेंगे। कमिश्नर गौरव दयाल व डीएम नीतीश कुमार ने अन्य अधिकारियों के साथ स्पोर्ट एडवेंचर का आनन्द लिया। इस मौके पर महंत नृत्य गोपाल दास भी मौजूद रहे।
रिपोर्ट-जय प्रकाश सिंह