Breaking News

राष्ट्रीय समता पार्टी का मिशन परिवारवाद के खिलाफ आवाज उठाने वाली पहली पार्टी होगी

वाराणसी। एम एम कॉन्टिनेंटल बुध विहार कॉलोनी कैंटोनमेंट नदेसर वाराणसी में प्रेस मीडिया के समक्ष अपने सैकड़ों साथियों के साथ शशि प्रताप सिंह ने दीप प्रज्वलित करके राजनीतिक पार्टी का गठन किया।

राष्ट्रीय समता पार्टी का मिशन परिवारवाद के खिलाफ आवाज उठाने वाली पहली पार्टी होगी

राष्ट्रीय समता पार्टी मिशन परिवारवाद के खिलाफ आवाज उठाने वाली पहली पार्टी होगी वन नेशन वन इलेक्शन वन एजुकेशन वन पेंशन वन टैक्स वन फ्लैग वन राष्ट्र नेम वन होम वन सर्विस इन डिफेंस की मांग करने वाली पार्टी होगी वन होम एक मेंबर वाली पार्टी होगी।

समाज के हर वर्ग को एक सूत्र में बांधकर चलने वाली पार्टी होगी राष्ट्रवादी विचारधारा की सोच वाली पार्टी होगी राष्ट्रप्रेम का अटल मूल मंत्र होगा किसी भी मजहब जाति धर्म पर अमर्यादित भाषा का प्रयोग न करने वाली पार्टी होगी अपने मुद्दे और मिशन से कभी भी ना भटकने वाली पार्टी होगी भाईचारा स्थापित करने वाली संदेशवाहक पार्टी होगी भारत चुनाव आयोग से मान्यता प्राप्त पार्टी होगी।

राष्ट्रीय समता पार्टी के मुद्दे निम्नलिखित हैं

  • पूर्वांचल अलग राज्य की स्थापना हो
  • 2 किसानों को सिंचाई के लिए 7 हॉर्स पावर बिजली फ्री मिले
  • 3 गरीबों की दवाई एवं पढ़ाई निशुल्क हो
  • 4 सेना को आधुनिकीकरण एवं एक समान शिक्षा अनिवार्य हो
  • 5 महिलाओं को सरकारी गैर सरकारी संस्थाओं में 50 परसेंट रोजगार अनिवार्य हो
  • 6 युवाओं को सेना में नौकरी 4 साल से बढ़ाकर 17 साल तक किया जाए
  • 7 किसानों को ₹12000 सालाना से बढ़ाकर ₹3000 महीना किया जाए
  • 8 युवाओं को शिक्षा के आधार पर रोजगार गारंटी सुनिश्चित हो
  • 9 चुनाव आयोग परिवार वादी राजनीतिक पार्टियों को परिवारवाद पर रोक लगाने के लिए कानून लाए
  • 10 मान्यता प्राप्त पार्टियों के पदाधिकारियों के पद की सालाना जांच हो
  • 11 चार बार के विधायक सांसद को पेंशन एक बार का ही मिले
  • 12 दो बार से ज्यादा 1 सीट से चुनाव नहीं लड़ सकता उम्मीदवार
  • 13 पुलिस के जवानों को उनके घर से 100 किलोमीटर में तैनाती प्रक्रिया लागू किया जाए

इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से संस्थापक सदस्य शशि प्रताप सिंह राज कुमार गुप्ता कैप्टन राजकुमार प्रकाश जयसवाल पुनर्वासी प्रजापति राम गोविंद प्रजापति, वंदना सिंह जगरनाथ कुशवाहा, ठाकुर काशी सिंह, अधिवक्ता नरेंद्र उपाध्याय, संतोष प्रजापति, बृजेंद्र पाल, कल्लू प्रसाद पटेल, राजपूत अजय सिंह, भूपेंद्र सिंह चंदौली, गुलाब राजभर, प्रदीप श्रीवास्तव, नीलू पटेल, आदि लोग उपस्थित थे।

About Amit Anand Kushwaha

Check Also

शाहजहांपुर के मिर्जापुर में उमड़ी किसानों की भीड़, पुलिस ने कराया वितरण

शाहजहांपुर के मिर्जापुर स्थित साधन सहकारी समिति में गुरुवार को सुबह से ही खाद का ...