Breaking News

देश में तेज़ी से फैल रहा जीका वायरस का संक्रमण, शराब की गंध से आकर्षित मच्छर फैलाते हैं ये बीमारी

डेंगू के साथ जीका के संक्रमण के फैलाव से आशंकित कानपुर स्वास्थ्य विभाग मच्छरों से बचाव के तरीके खोजने में जुट गया। कीट विज्ञान विशेषज्ञों की टीमें मच्छरों के मिजाज के बारे में पता कर रही हैं।

शोधों से खुलासा हुआ है कि ड्रिंक करने के बाद शरीर से जैसे ही अल्कोहल (इथेनॉल) की महक आती है, मादा एडीज एजिप्टाई मच्छर खून पीने की लिए लपक उठती है। इसी तरह के बिंदुओं के अध्ययन पर लोगों को मच्छरों से बचने की सलाह दी जा रही है।

विशेषज्ञों का कहना है कि गर्भवती महिलाओं के शरीर से कार्बन डाई आक्साइड अधिक निकलती है। इससे मच्छर काटने के लिए आकर्षित होते हैं। इसी वजह से मोटापा ग्रस्त व्यक्ति को भी मच्छर अधिक काटते हैं।शोधों के मुताबिक पसीने की गंध से भी मच्छर काटने के लिए आकर्षित होते हैं।
इनकी गंध मच्छरों तक पहुंच जाती है। विशेषज्ञों का कहना है कि जिन लोगों को अधिक पसीना आता है, उन्हें मच्छर ज्यादा काटते हैं। वैसे मच्छर काटते तो सभी को हैं लेकिन ए ब्लड ग्रुप को कम और ओ ब्लड ग्रुप वाले को अधिक काटते हैं।

About News Room lko

Check Also

कुकी विधायकों ने की पूरे राज्य में AFSPA लगाने की मांग, कहा- लूटे गए हथियारों की बरामदगी के लिए जरूरी

इंफाल। मणिपुर में कुकी विधायकों ने पूरे राज्य में अफस्पा लगाने की मांग की है। ...