Breaking News

Ratan Tata ने ओईएम में किया निवेश

नयी दिल्ली। टाटा समूह के मानद चेयरमैन Ratan Tata रतन टाटा ने एप पर टैक्सी बुकिंग की सुविधा देने वाली कंपनी ओला के बैटरी से चलने वाले वाहन कारोबार ‘ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी’ (ओईएम) में निवेश किया है। ओला ने सोमवार को एक बयान में जानकारी दी कि ओईएम ने निवेश जुटाने के ए-श्रेणी के दौर में टाटा से कोष प्राप्त किया है।

Ratan Tata का यह निजी निवेश

रतन टाटा Ratan Tata का यह निजी निवेश है। इसका टाटा समूह से कोई लेना-देना नहीं है। वह इससे पहले ओला की मातृ कंपनी एएनआई टेक्नोलॉजीस में भी निवेश कर चुके हैं। हालांकि टाटा के निवेश की विस्तृत जानकारी साझा नहीं की गयी है।

 

About Samar Saleel

Check Also

5जी डाउनलोड स्पीड में जियो सबसे तेज़- ऊकला

258 एमबीपीएस रही जियो की औसत 5जी स्पीड। एयरटेल 205 एमबीपीएस 5जी स्पीड के साथ ...