लखनऊ। लोकसभा चुनाव 2019 के पांचवे चरण में आज राजधानी लखनऊ और मोहनलाल गंज लोकसभा क्षेत्र में वोट डाले जा रहे है लेकिन कई मतदान केन्द्रों पर EVM ईवीएम मशीन में आई खराबी की वजह से सैकड़ो मतदाता मतदान नहीं कर पायें।
Pulwama में मतदान केन्द्र पर ग्रेनेड से हमला
EVM मशीन खराबी की
जानकीपुरम स्थित ब्राइट वे कॉलेज भाग संख्या 333 में सुबह 7ः30 बजे तक करीब आधे तक ईवीएम EVM मशीन खराबी की शिकायत मिली। जिससे कई मतदाता बिना वोट डाले वापस लौट गए। वहीं, 168 मलिहाबाद, 244 बीकेटी, 226 लखनऊ कैंट , मोहनलालगंज 238, 384, 358 में ईवीएम खराब रहीं, जिनको सूचना मिलने के बाद में बदला गया।
वहीं, लखनऊ मध्य के 100 नंबर मतदान केन्द्र में भी ईवीएम खराब मिली। दूसरी ओर नगर निगम मुख्यालय में बूथ संख्या 239, कमरा नंबर चार में ईवीएम खराबी के कारण मतदान कार्य में बाधा आई। तो, नगर निगम के बूथ संख्या 238 में मशीन खराब होने के कारण सुबह 8ः30 मिनट तक मतदान कार्य शुरू नहीं हो सका। इस समय तक बूथ पर कुल 744 वोटर पहुंचे थे और मशीन की खराबी के चलते वोट नहीं डाल सके।
श्रंगारनगर की बूथ संख्या 113 पर आधे घंटे मतदान ठप रहा, मतदाता लाइन में खड़े होकर परेशान मतदान का इंतजार कर रहे थे।
शिया कॉलेज आदर्श बूथ में भी असुविधाएं नजर आईं। वहीं, शिया गर्ल्स कॉलेज में बने बूथ में भी ईवीएम खराब होने की सूचना मिली, कुछ जगहों पर मशीनें बदली गईं।