Breaking News

Gold में आई तेजी

नई दिल्ली। विदेशी बाजारों के मजबूत रुझान और स्थानीय ज्वेलरों के बीच मांग खुलने के कारण राष्ट्रीय राजधानी के सराफा बाजार में सोना Gold 200 रुपये चढ़कर 33,270 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। ऑल इंडिया सराफा एसोसिएशन के मुताबिक औद्योगिक इकाइयों की ओर से लिवाली बढ़ने से चांदी भी 120 रुपये चढ़कर 39,100 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।

Gold में कुल

इससे पहले के छह सत्रों में सोने Gold में कुल 1,130 रुपये की गिरावट दर्ज की गई थी। सराफा कारोबारियों ने कहा कि चीन के निर्यात में गिरावट दर्ज किए जाने के कारण अंतरराष्ट्रीय आर्थिक सुस्ती की आशंका बढ़ी। इससे सुरक्षित निवेश के रूप में सोने का आकर्षण बढ़ने से पीली धातु में मजबूती दर्ज की गई। मजबूत विदेशी रुझान ने भी घरेलू बाजार में सोने की कीमत बढ़ाने में भूमिका निभाई।

न्यूयॉर्क में सोना चढ़कर 1,290.60 डॉलर प्रति औंस (28.35 ग्राम) पर पहुंच गया और चांदी 15.08 डॉलर प्रति औंस के पुराने स्तर पर बनी रही। राष्ट्रीय राजधानी में 99.9 फीसद खरा सोना 200 रुपये चढ़कर 33,270 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया और 99.5 फीसद खरा सोना भी इतनी ही मजबूती के साथ 33,100 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। आठ ग्राम सोने की गिन्नी हालांकि 26,400 रुपये प्रत्येक के भाव पर कायम रही।

 

About Samar Saleel

Check Also

शेयर बाजार में मजबूती; सेंसेक्स 220 अंक चढ़ा, निफ्टी 22200 के करीब

हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन गुरुवार को भी शेयर बाजार में मजबूती दिखी। सुबह 9 ...