लखनऊ। मौसम Weather में एक बार फिर उठापटक की उम्मीद है। पश्चिमी विक्षोभ के चलते राजधानी सहित प्रदेश भर में बादलों की आवाजाही रहेगी। कुछ स्थानों पर बूंदाबांदी तो कहीं हल्की बारिश की संभावना है। हालांकि 12 से मौसम फिर साफ हो जाएगा।
मौसमी उठापटक का ही नतीजा है कि मार्च का पहला हफ्ता गुजर चुका है लेकिन गर्म कपड़ों का साथ अभी नहीं छूट सका है। तापमान सामान्य से तीन-चार डिग्री कम है।
Weather विज्ञानियों के अनुसार
मौसम विज्ञानियों के अनुसार पूरे फरवरी रुक-रुककर बारिश होती रही। यही वजह है कि फरवरी इस बार बीते कई सालों के मुकाबले ज्यादा नम रही। इसी का प्रभाव है कि मार्च का दूसरा सप्ताह शुरू होने के बावजूद गर्म कपड़े नही रखे जा सके हैं।
दो दिन बाद एक बार फिर बदली व बारिश के आसार हैं। ऐसे में लगता है कि इस बार ठंडक कुछ देर से विदा होगी। शुक्रवार को अधिकतम व न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री कम क्रमशः 28.3 और 11.3 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। शनिवार को तापमान 28 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है।
.