कुछ शीर्ष खिलाड़ियों के चोटिल होने की समस्या से जूझ रही रायल चैलेंजर्स बेंगलूर और दिल्ली डेयरडेविल्स की टीमें आईपीएल दस में जब आमने सामने होंगी तो वे अपने मजबूत पक्षों के दम पर एक दूसरे पर हावी होने की कोशिश करेंगी। कप्तान विराट कोहली और स्टार बल्लेबाज एबी डिविलियर्स की अनुपस्थिति में आरसीबी को पहले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों 35 रन से हार का सामना करना पड़ा था। कंधे की चोट से जूझ रहे कोहली कल के मैच में भी नहीं खेल पाएंगे जबकि पीठ दर्द से परेशान डिविलियर्स का खेलना भी संदिग्ध है। अगर वह अंतिम एकादश में जगह बनाने में सफल भी रहते हैं तब भी विकेटकीपिंग नहीं कर पाएंगे। डेयरडेविल्स की टीम टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ही समस्याओं से जूझ रही है जिसके कारण उसे आईपीएल दस की सबसे कमजोर टीम माना जा रहा है। दक्षिण अफ्रीकी धुरंधर क्विंटन डिकाक और जेपी डुमिनी के हटने तथा श्रीलंका के एंजेलो मैथ्यूज के शुरूआती मैचों से बाहर होने से उसकी बल्लेबाजी कमजोर हुई। श्रेयस अय्यर भी बीमार होने के कारण कल के मैच में नहीं खेल पाएंगे। युवा विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत को भी अपने पिता की अचानक मौत के कारण घर लौटना पड़ा लेकिन उनके कल मैच शुरू होने से पहले टीम से जुड़ने की संभावना है। डेयरडेविल्स को ऐसे में अपने गेंदबाजों से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी जिसकी अगुवाई कप्तान जहीर खान करेंगे। उनके गेंदबाजी आक्रमण में कैगिसो रबादा और मोहम्मद शमी जैसे तेज गेंदबाज और अमित मिश्रा जैसा कुशल स्पिनर शामिल है। क्रिस मौरिस, कोरे एंडरसन और कालरेस ब्रेथवेट के रूप में टीम के पास तीन उपयोगी आलराउंडर हैं।
Tags both Daredevils dominate ipl RCB try
Check Also
गुकेश के पास होगा सबसे युवा विश्व चैंपियन बनने का मौका, लिरेन से मिलेगी चुनौती
भारतीय ग्रैंडमास्टर डी गुकेश सोमवार से होने वाले विश्व शतरंज चैंपियनशिप के लिए तैयार हैं ...