Breaking News

LDC समेत निकली कई पदों पर भर्तियां, 8वीं 10वीं 12वीं पास करें आवेदन…

शिलांग कैंटोनमेंट बोर्ड ने 17 पदों पर नियुक्तियां करने के लिए आवेदन मांगे हैं। इनमें एलडीसी, चौकादार के पद शामिल हैं। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए डाक से आवेदन भेज सकते हैं। आवेदन स्वीकार होने की अंतिम तिथि 02 जनवरी 2020 है। पद के अनुसार रिक्तियों का विवरण इस प्रकार है-

लोअर डिविजन असिस्टेंट
पद- 01 (अनारक्षित )

योग्यता-

  • मान्यता प्राप्त स्कूल शिक्षा बोर्ड से दसवीं/बारहवीं पास हो।
  • कंप्यूटर की जानकारी हो और इंग्लिश टाइपिंग आती हो।

वेतनमान-
पे लेवल-5 के अनुसार।

सफाई कर्मचारी
पद- 13 (अनारक्षित : 07)

योग्यता-

मान्यता प्राप्त स्कूल शिक्षा बोर्ड से आठवीं की परीक्षा पास की हो।

फिटर (वाटर सप्लाई)
पद- 01 (अनारक्षित)

योग्यता-
आठवीं पास हो। फिटर का सर्टिफिकेट प्राप्त हो।

चौकीदार
पद- 02 (अनारक्षित)

योग्यता-
दसवीं पास हो।

आयुसीमा (सभी पद)-

  • न्यूनतम 18 और अधिकतम 25 वर्ष।
  • वेतनमान (उपरोक्त तीन पद) : पे लेवल-1 के अनुसार।

चयन प्रक्रिया-

  • लिखित परीक्षा और स्किल टेस्ट के आधार पर योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।
  • सभी प्रश्न बहुविकल्पीय और अंग्रेजी भाषा में रहेंगे। परीक्षा में निगेटिव मार्किंग नहीं है। गलत उत्तर लिखने पर अंकों की कटौती नहीं की जाएगी। स्किल टेस्ट केवल क्वालिफाइंग नेचर का होगा।

सूचना-

  • एक से अधिक पदों पर आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी प्रत्येक पद के लिए अलग-अलग आवेदन कर सकते हैं।
  • अधिक आयुसीमा में आरक्षित वर्ग को केंद्र सरकार के नियमानुसार छूट प्राप्त होगी।

आवेदन शुल्क-

  • सामान्य वर्ग के लिए 100 रुपये। एससी/एसटी और ओबीसी वर्ग के आवेदकों के लिए 50 रुपये।
  • इसका भुगतान डिमांड ड्राफ्ट से करना होगा, जो चीफ एग्जिक्यूटिव ऑफिसर, शिलांग कैंटोनमेंट बोर्ड के पक्ष में देय होना चाहिए।

आवेदन प्रक्रिया-

  • वेबसाइट ((http://cbshillong.org.in/) पर जाएं। होमपेज पर नोटिफिकेशन लिंक पर क्लिक करें।
  • अगले वेब पेज पर क्रम संख्या-2 पर दिए लिंक Employment Notice for 2019 पर क्लिक करें। इससे पद से संबंधित विज्ञापन का लिंक खुल जाएगा। इसमें दी गई जानकारियां ध्यान से पढ़ लें और पद से जुड़ी योग्यता जांच लें।
  • विज्ञापन में आवेदन फॉर्म कैसे तैयार करें, उसका पूरा ब्योरा दिया गया है। इसके लिए ए4 साइज का सादा पेपर लें।
  • इस पर अपना व्यक्तिगत और शैक्षणिक विवरण दर्ज करें। पासपोर्ट आकार की फोटोग्राफ चिपकाएं और उसपर अपने हस्ताक्षर करें।
  • इसके बाद भरे गए आवेदन फॉर्म को सभी जरूरी दस्तावेजों की सेल्फ अटेस्ट की हुई फोटोकॉपी को संलग्न कर डाक से भेज दें।
  • आवेदन को जिस लिफाफे में भेजें उसके ऊपर एप्लीकेशन फॉर द पोस्ट ऑफ…….. (आवेदित पद का नाम) लिखें।

आवेदन के साथ भेजें ये दस्तावेज-

  • जन्म प्रमाण पत्र (दसवीं की मार्कशीट) समस्त शैक्षणिक सर्टिफिकेट और मार्कशीट की सेल्फ अटेस्टेड फोटोकॉपी।
  • दो पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
  • स्वपता लिखा लिफाफा
  • जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
  • आवेदन शुल्क भुगतान का डिमांड ड्राफ्ट

यहां भेजें आवेदन-
द चीफ एग्जिक्यूटिव ऑफिसर, शिलांग कैंटोनमेंट बोर्ड, 13 पाइन वॉक एरिया, शिलांग-793001 (मेघालय)

आखिरी तिथि-
आवेदन स्वीकार होने की अंतिम तिथि- 02 जनवरी 2020

About Samar Saleel

Check Also

अवध विवि के परीक्षा नियंत्रक ने आवासीय परिसर के परीक्षा केन्द्रों का किया औचक निरीक्षण

अयोध्या, (जय प्रकाश सिंह)। डाॅ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय (Dr. Ram Manohar Lohia Avadh University) ...