Breaking News

दिल्ली की हवा फिर हुई खराब, गंभीर श्रेणी में वायु गुणवत्ता

राष्ट्रीय राजधानी में गुरुवार को लगातार दूसरे दिन वायु गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में रही। वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) सुबह 9:46 मिनट पर 428 रहा। एक्यूआई गाजियाबाद में 470, ग्रेटर नोएडा में 422, नोएडा में 426, फरीदाबाद में 398 और गुड़गांव में 390 दर्ज किया गया, जो कि गंभीर श्रेणी में है।

वायु गुणवत्ता सूचकांक 0-50 श्रेणी में खराब, 51-100 में संतोषजनक, 101-300 में मध्यम, 201-300 में खराब, 301-400 में बेहद खराब और 401-500 में गंभीर माना जाता है। वहीं 500 से ऊपर के एक्यूआई को ‘अति गंभीर श्रेणी में माना जाता है।

वहीं दिल्ली में सुबह न्यूनतम तापमान सामान्य चार डिग्री अधिक 12.8 दर्ज किया गया। सुबह साढ़े आठ बजे हवा में आर्द्रता का स्तर 89 प्रतिशत रहा। मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार अधिकतम तापमान के 20 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।

About Samar Saleel

Check Also

परवीन डबास ने किया तमिलनाडु स्टेट आर्मरेसलिंग चैंपियनशिप 2024 में टेबल का उद्घाटन

मुंबई। जब इस देश में एक खेल के रूप में आर्म रेसलिंग के विकास की ...