Breaking News

Redmi 7 : फीचर है खास

चीनी स्मार्टफोन मेकर शाओमी ने अपने बजट स्मार्टफोन Redmi  रेडमी 7 को लॉन्च कर दिया है। इस फोन को चीन में आयोजित एक इवेंट में पेश किया गया है। साथ ही चीन में रेडमी नोट 7 प्रो का भी ऐलान किया है जो कि भारत में पहले ही लॉन्च किया जा चुका है। रेडमी 7 की बिक्री फिलहाल सिर्फ चीन के बाज़ार में ही होगी। यह फोन पिछले साल लॉन्च हुए रेडमी 6 का अपग्रेडेड वर्जन है।

Redmi 7 शाओमी कंपनी का

रेडमी Redmi 7 शाओमी कंपनी का बजट फोन है जिसके 3 वैरिएंट लॉन्च हुए हैं। इस बजट फोन में 6.26 इंच की एचडी प्लस वाटरड्रॉप नॉच वाले डिस्प्ले दी गई है जिसका आस्पेक्ट रेश्यो 19ः9 है। रेडमी 7 के स्क्रीन का रिज़ल्यूशन 720/1520 पिक्सल दिया गया है। साथ ही डिस्प्ले की प्रोटेक्शन के लिए इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 दिया गया है।

यह फोन डुअल नैनो सिम सपोर्ट के साथ एंड्रॉयड पाई 9.0 पर आधारित है। इस स्मार्टफोन में क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 632 प्रोसेसर है जिसकी क्लॉक स्पीड 1.8 गीगाहर्टज़ है। यह फोन तीन वैरिएंट्स में उपलब्ध है- 2 जीबी के साथ 16 जीबी मेमरी, 3 जीबी के साथ 32 जीबी मेमरी और 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा। इसके अलावा आप चाहें तो स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड द्वारा 512 जीबी तक बढ़ा सकते हैं।

फोन की कीमत के बारे में बात करें तो चीन में 2 जीबी रैम फोन की कीमत 699 चीनी युआन यानि करीब 7,100 रुपये है। वहीं 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 799 युआन यानि करीब 8,200 रुपये है। जबकि फोन के टॉप मॉडल 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 999 युआन यानि करीब 10,200 रुपये है। फिलहाल भारत में इस फोन की लॉन्चिंग का कोई अपडेट नहीं है। लेकिन माना जा रहा है कि भारत में कंपनी 19 मार्च को एंड्रॉयड गो पर आधारित रेडमी गो लॉन्च कर सकती है, जो कि एंट्री लेवल स्मार्टफोन होगा।

 

About Samar Saleel

Check Also

क्या हो अगर चोट-घाव से बंद ही न हो ब्लीडिंग? जानलेवा हो सकती है हीमोफीलिया की समस्या

शरीर में चोट लगने, कहीं कट जाने पर खून निकलता है, हालांकि कुछ ही समय ...