आज यानी रविवार को देश में पेट्रोल के दाम ( petrol price today ) में किसी भी तरह का परिवर्तन देखने को नहीं मिला है. इसके साथ ही डीजल के दाम भी स्थिर बने हुए हैं. यानी आज पेट्रोल-डीजल ( petrol-diesel ) के दाम में किसी भी तरह की बढ़ोतरी या गिरावट नहीं दर्ज की गई है. क्रूड ऑयल के दाम ( crude oil price ) में कटौती होने के कारण पेट्रोल व डीजल की कीमतों ( diesel price ) में भी देश की आम जनता को बहुत ज्यादा राहत मिल रही है. कच्चे ऑयल के दाम का प्रभाव सीधे पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर पड़ता है.आइए आपको बताते हैं कि आज आपको पेट्रोल व डीजल के कितने दाम चुकाने होंगे.लगातार तीसरे दिन पेट्रोल के दाम रहे स्थिर
आईओसीएल की बेवसाइट से मिली जानकारी के अनुसार लगातार दूसरे दिन पेट्रोल के दामों में किसी भी तरह का परिवर्तन देखने को नहीं मिला है. रविवार को देश के चारों महानगरों में गुरुवार वाले दाम ही लागू रहेंगे. बता दें कि गुरुवार को देश की राजधानी दिल्ली व मुंबई में 8 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी देखने को मिली थी, जिसके बाद देश की राजधानी में पेट्रोल के दाम 73 रुपए के पार पहुंच गए थे. नरेन्द्र मोदी सरकार का बजट आने के बाद से ही पेट्रोल व डीजल के दामों में लगातार बढ़ोतरी का सिलसिला जारी थी. देश की राजधानी दिल्ली में रहने वाले लोगों को पेट्रोल खरीदने के लिए आज 73.35 रुपए प्रति लीटर के हिसाब से चुकाने होगें. वहीं, इसके अतिरिक्त अगर मुंबई, कोलकाता व चेन्नई की बात करें तो यहां पेट्रोल के दाम क्रमश: 78.96, 75.77, 76.18 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं.
पिछले 10 दिनों से डीजल के दाम में नहीं हो रहा बदलाव
आईओसीएल से मिली जानकारी के अनुसार देश के चारों महानगरों में डीजल की मूल्य में लगातार 10वें दिन कोई परिवर्तन देखने को नहीं मिला है. जिसकी वजह से देश के चारों महानगरों दिल्ली, कोलकाता, मुंबई व चेन्नई में 12 जुलाई वाले दाम लागू रहेंगे. आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि 12 जुलाई डीजल की मूल्य में 10 पैसे प्रति लीटर की कटौती देखने को मिली थी. जिसके बाद चारों महानगरों में डीजल के दाम क्रमश: 66.24, 68.31, 69.43 व 69.96 रुपए प्रति लीटर हो गए थे.