Breaking News

कर्नाटक विधानसभा चुनाव को लेकर अमित शाह ने किया ये दावा, कहा पूरे बहुमत के साथ राज्य में…

र्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार जोरों पर है। इसी बीच गृह मंत्री अमित शाह ने दावा किया है कि कर्नाटक में 70 फीसदी जिलों में भाजपा को ज्यादा समर्थन मिल रहा है। उन्होंने कहा कि पूरे बहुमत के साथ राज्य में वापसी करने में कामयाब होगी।

शाह ने कहा कि भाजपा बहुमत के आंकड़े से भी 15 सीट ज्यादा पाएगी और चुनाव परिणाम सबको चौंका देंगे। मोदी सरकार की नीतियों की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि देश में अब एक नई ‘जाति’ पैदा हो गई है जो कि लाभार्थियों की है।

अमित शाह ने कहा कि विपक्षी एकता जैसी कोई चीज नहीं है और वह भाजपा के लिए मायने नहीं रखती है। शाह ने कहा कि राज्य में ऐसा कोई ट्रेंड नहीं है कि कोई सत्ता में वापसी नहीं कर सकता। कांग्रेस सत्ता में चार बार आ चुकी है और जीडीएस तीन बार। बता दें कि 1999 के बाद से कर्नाटक में किसी भी पार्टी की लगातार दो बार सरकार नहीं बनी है। इसपर शाह ने कहा कि चुनावी मामलों का लिंक किसी तारीख से नहं होता है। यह सब राजनैतिक हालात पर निर्भर करता है।

शाह ने कहा अब पुरानी जाति व्यवस्था टू ट गई है। अब के नई जाति है जो कि लाभार्थी हैं। कर्नाटक के ही करीब 40 लाख लोगों को किसी ना किसी योजना का लाभ मिला है। 70 सालों में पहली बार लगा है कि सरकार ने कुछ बदलाव किए हैं। अब हर परिवार को गैस सिलिंडर, घर, बिजली, पानी, हेल्थ इंश्योरेंस और खाने का राशन मिलता है। पहले लोगों का सारा पैसा इन्हीं सब चीजों में खर्च हो जाया करता था और लोगों का आखिरी सपना होता था, एक घर बनाना। उन्होंने कहा, अब हमारे पास प्रधानमंत्री मोदी के फैनबेस का वोटबैंक है।

About News Room lko

Check Also

सीएमएस अशरफाबाद कैम्पस द्वारा ‘ओपेन डे समारोह’ का भव्य आयोजन

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल अशरफाबाद कैम्पस द्वारा विद्यालय प्रांगण में आयोजित ‘ओपेन डे एवं पैरेन्ट्स ओरिएन्टेशन ...