अयोध्या, (जय प्रकाश सिंह)। डॉ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय (Dr. Ram Manohar Lohia Avadh University) में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2025 के परिप्रेक्ष्य में आज 19 जून को कुलपति कर्नल डॉ बिजेंद्र सिंह के विशेष निर्देशन में राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के नवीन परिसर शारीरिक शिक्षा, खेल एवं योग विज्ञान संस्थान के योग विभाग में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2025 (International Yoga Day 2025) को भव्य एवं दिव्य बनाने हेतु भारत सरकार एवं आयुष मंत्रालय द्वारा निर्देशित योग प्रोटोकॉल का नियमित रूप से पूर्वाभ्यास किया जा रहा है।
संस्थान के निदेशक प्रो एसएस मिश्र ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2025 के तहत राजभवन द्वारा दिए गए निर्देश के क्रम में दस बिंदुओं के अंतर्गत योग अभ्यास कराया जा रहा है।
प्रो मिश्र ने यह भी बताया की कार्यक्रम में आंशिक परिवर्तन किया गया है। कुलाधिपति के संदेश प्रसारण के पश्चात विश्व कीर्तिमान स्थापित किए जाने के लिए एक साथ सूर्य नमस्कार योग मुद्रा कार्यक्रम प्रातः सात बजे के स्थान पर आठ बजे से सभी स्थलों किया जाएगा।
योग अभ्यास के तहत आसनों के क्रम में सूक्ष्म व्यायाम के साथ ताड़ासन, वृक्षासन, त्रिकोणासन, कटिचक्रासन वज्रासन, भद्रासन, शशांकासन, भुजंगासन मकरासन, उत्तानपादासन, अर्ध हलासन, पवनमुक्तासन, शवासन प्राणायाम में नाड़ी शोधन, भ्रामरी शीतकारी एवं ध्यान का अभ्यास किया गया। साथ सूर्य नमस्कार की विभिन्न मुद्राओं का अभ्यास कराया गया।योग प्रोटोकॉल के अभ्यास का संचालन योग शिक्षक डॉ अनुराग सोनी एवं आलोक तिवारी ने किया।