दिल्ली में विधानसभा चुनाव से पहले ही माहौल गर्माने लगा हैं, जिसके बाद से कई जगहों पर फायरिंग की खबर आ रही है. वहीँ कानून व्यवस्था पर सवाल उठने लगा है. आपको बता दें कि दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान से एक दिन पहले फिर गोलीबारी की खबर है. दिल्ली के जाफराबाद इलाके में एक दुकानदार का कहना है कि यहां पर चार राउंड फायर हुए हैं.
हालांकि, ये फायरिंग नागरिकता संशोधन एक्ट से जुड़े किसी प्रदर्शन को लेकर नहीं थीं. पुलिस की ओर से अभी इस घटना पर और जानकारी आना बाकी है. बता दें कि बीते दिनों दिल्ली के अलग-अलग इलाकों से तीन गोली चलने की घटना सामने आई थीं. जिसके बाद दिल्ली में नाजुक स्थिति बन गई थी. शनिवार को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना है ऐसे में गोली चलने की ये खबर सुरक्षा पर सवाल खड़े करती है.
वहीं नागरिकता संशोधन एक्ट के खिलाफ दिल्ली में जारी प्रदर्शन को लेकर कई तबकों में गुस्सा था. इसी दौरान दिल्ली में जामिया और शाहीन बाग इलाके में अलग-अलग लोगों ने हवाई फायरिंग की थी.