लखनऊ (दया शंकर चौधरी)। सचिव एव निदेशक भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग उत्तर प्रदेश माला श्रीवास्तव (Director Geology and Mining Department UP Mala Shrivastava) ने भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग के अधिकारियो (Officials) को निर्देश दिये (Instructed) हैं कि वह मानसून सत्र से पहले (Before the Monsoon Session) उपखनिज बालू/मौरम (Sub-Mineral Sand/Mooram) आदि की आवश्यक मात्रा में भण्डारण की कार्यवाही पूर्ण करा ली जाय। माईन मित्रा पर ‘लम्बित आवेदनों का ससमय निस्तारण कराया जाय। रिक्त खनन क्षेत्रों को शीघ्र ही खनन् परिहार पर व्यवस्थित किये जांय। किसी भी दशा में अवैध खनन, अवैध परिवहन व अवैध भण्डारण न होने दिया जाये।
सचिव, भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग उप्र शासन माला श्रीवास्तव ने गुरूवार को खनिज बाहुल्य जनपदों के जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ वीडियों कान्फ्रेंसिग के माध्यम से समीक्षा बैठक करते हुये स्पष्ट निर्देश दिये कि सभी जनपदीय अधिकारी/जिलाधिकारी मानसून सत्र से पहले उपखनिज बालू/मौरम के आवश्यक मात्रा में भण्डारण की कार्यवाही पूर्ण करा लें ताकि जनसामान्य व विकास कार्यों हेतु उपखनिज की निर्बाध उपलब्धता बनी रहें। अवैध खनन व अवैध परिवहन कहीं भी पाये जाने पर प्रभावी व कठोरतम कार्यवाही करते हुये Source point पर ही पूर्ण अंकुश हेतु निर्देश दिये गये।
सचिव द्वारा समस्त जनपदीय अधिकारियों/जिलाधिकारियों को माईन मित्रा पर ‘लम्बित आवेदनों का ससमय निस्तारण के साथ रिक्त खनन क्षेत्रों को शीघ्र ही खनन् परिहार पर व्यवस्थित किये जाने हेतु भी निर्देश दिये गये। समीक्षा मे पाया गया कि मई माह में शत- प्रतिशत लक्ष्य की पूर्ति की गयी, चालू माह मे भी शत- प्रतिशत लक्ष्य की पूर्ति किये जाने की अपेक्षा गयी। निर्देश दिये गये कि किसी भी दशा में अवैध खनन, अवैध परिवहन व अवैध भण्डारण न होने दिया जाये। बैठक में समस्त क्षेत्रीय अधिकारियों द्वारा भी प्रतिभाग किया गया।