Breaking News

Reliance Foundation Postgraduate Scholarship 2024-25 घोषित, 100 मेधावी छात्रों को मिलेगी Scholarship

Mumbai। Reliance Foundation ने प्रतिष्ठित पोस्टग्रेजुएट स्कॉलरशिप 2024-25 के नतीजों की घोषणा कर दी है। इंजीनियरिंग, टेक्नोलॉजी, एनर्जी और लाइफ साइंसेज (Engineering, Technology, Energy and Life Sciences) जैसे उभरते क्षेत्रों (Emerging Areas) में अध्ययनरत 100 उत्कृष्ट छात्रों को यह छात्रवृत्ति (Scholarship) प्रदान की गई है। इस वर्ष परिणामों की घोषणा नेशनल साइंस डे के अवसर पर की गई।

छात्रवृत्ति के तहत चयनित विद्यार्थियों को 6 लाख रुपये तक की आर्थिक सहायता, मेंटरशिप, इंडस्ट्री एक्सपोज़र और शोध के अवसर प्रदान किए जाएंगे। इस पहल का उद्देश्य देश के होनहार वैज्ञानिकों, इंजीनियरों और शोधकर्ताओं को सशक्त बनाना है, ताकि वे भारत के विज्ञान और प्रौद्योगिकी क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान दे सकें। इस वर्ष, देशभर के 44 प्रमुख संस्थानों से छात्रों का चयन किया गया। चयन प्रक्रिया में विद्यार्थियों की शैक्षणिक उत्कृष्टता, नेतृत्व क्षमता और विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी में योगदान की प्रतिबद्धता को प्राथमिकता दी गई। छात्रवृत्ति आठ विषयों कंप्यूटर साइंस, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, लाइफ साइंसेज, इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, रिन्यूएबल और न्यू एनर्जी, केमिकल इंजीनियरिंग, मैथेमेटिक्स और कंप्यूटिंग के विद्यार्थियों को प्रदान की गई।

Lucknow University के 23 छात्रों का Wipro Company में हुआ Campus Placement

 

इस अवसर पर रिलायंस फाउंडेशन के प्रवक्ता ने कहा कि नेशनल साइंस डे पर हम ज्ञान और नवाचार की शक्ति का उत्सव मना रहे हैं। रिलायंस फाउंडेशन उन युवा प्रतिभाओं को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है, जो विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में भारत का भविष्य तय करेंगे। हमारे छात्रवृत्ति धारक जिज्ञासा और उत्कृष्टता का प्रतीक हैं, और हमें उनकी सफलता में योगदान देने पर गर्व है।

रिलायंस फाउंडेशन का लक्ष्य 10 वर्षों में 50,000 से अधिक अंडरग्रेजुएट और पोस्टग्रेजुएट छात्रों को छात्रवृत्ति प्रदान करना है। यह पहल भारत की शिक्षा प्रणाली को सुदृढ़ करने और नवाचार को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। दिसंबर 2024 में रिलायंस फाउंडेशन ने 5000 छात्रों को अंडरग्रेजुएट छात्रवृत्ति प्रदान की थी। इस कार्यक्रम के तहत, छात्रों को नेतृत्व विकास और सामाजिक कार्यों में भागीदारी के लिए प्रेरित किया जाता है।

उल्लेखनीय है कि रिलायंस फाउंडेशन ने वर्ष 1996 में धीरूभाई अंबानी छात्रवृत्ति योजना और वर्ष 2020 में रिलायंस फाउंडेशन स्कॉलरशिप्स योजना शुरू की थी। अब तक 28,000 से अधिक छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए सहयोग प्रदान किया जा चुका है। इस पहल ने हजारों विद्यार्थियों को नेतृत्व और प्रोफेशनल ग्रोथ के नए अवसर उपलब्ध कराए हैं।

About reporter

Check Also

गोवा में अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों की संख्या घटी, भाजपा विधायक ने दिया ये बयान

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक माइकल लोबो ने बृहस्पतिवार को दावा किया कि समुद्र ...