लालगंज(रायबरेली)। लगातार हो रही बारिश के चलते लालगंज तहसील क्षेत्र में Flood बाढ़ की सम्भावना बढ गयी है। बाढ से निपटने के लिये एसडीएम के द्वारा नौ बाढ राहत चौकिया स्थापित की गयी है। गेगासो, रालपुर, दूलापुर, दौलतपुर, बेहटा कला, पलिया बिरसिंहपुर, अम्बारा पश्चिम आदि गांवो में बाढ़ राहत चौकी बनायी गयी है।
Flood से सुरक्षा की दृष्टि से प्रशासन ने..
एसडीएम ने बताया कि गंगा नदी से 13 गांव और लोन नदी से आठ गांवो के बाढ से प्रभावित होने की बात सामने आयी है। सभी गांवो के लेखपालो को सतर्क कर दिया गया है। नाव व मल्लाह आदि की व्यवस्था सुनिश्चित कर दी गयी है। बाढ से प्रभावित लोगो के लिये खाद्यान्न सामग्री, दवा व जानवरो के चारा आदि के लिये संबंधित विभागो को लिखा गया है।
ये भी पढ़ें – PM के दो दिवसीय दौरे के साथ ही चुनावी एजेंडा तय
उल्लेखनीय है कि लालगंज तहसील क्षेत्र में गेगासो, खजूरगांव, बाजपेयीपुर, जनेवा कटरा, रामपुर कला, कोटिया एहतमाली आदि गंगा के किनारे के 13 गांव और लोन नदी के 8 गांव बाढ से प्रभावित होते है।