Breaking News

पुण्यतिथि पर पूर्व शिक्षक को किया याद, गरीबो व असहायों को वितरित किये स्वेटर, दही-जलेबी के प्रसाद का हुआ वितरण

बिधूना। विकास खंड के ग्राम के भैंसलोट में स्थित कीर्ति कुंज शिव मंदिर पर मंगलवार को पूर्व शिक्षक प्रताप सिंह की इकत्तीसवीं पुण्यतिथि पर उनके चित्र पर माल्र्यापण कर उन्हें नमन किया गया। इस मौके पर परिजनों द्वारा गरीब पुरूषों व महिलाओं को स्वेटर वितरित किये गये।

सव. शिक्षक प्रताप सिंह के पुत्र एवं कीर्ति कुन्ज शिव मंदिर के प्रबन्धक व शिक्षक के. के. यादव सबसे पहले पिता व माता के चित्र पर माल्र्यापण व पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। जिसके बाद दूर-दराज से मौके पर पहुंचे गरीब व असहाय लोगों को स्वेटर वितरित किए। उनके इस पुनीत कार्य में परिवार के सभी सदस्यों ने अपनी सहभागिता निभाई। बाद में सभी लोगों को दही जलेबी का प्रसाद वितरित किया गया।

इसे भी पढ़ें – एक बार फिर अस्पताल ले जाते समय एंबुलेंस में प्रसूता ने दिया पुत्री को जन्म, जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ

इस मौके पर शिक्षक के. के. यादव ने कहा कि पिताजी की पुण्यतिथि पर गरीबों की मदद कर के काफी अच्छा लग रहा है। वैसे भी क्षेत्र के गरीब व असहाय लोगों को खुश रखना हमारी जिम्मेदारी भी बनती है। कहा कि आज ही के दिन पिछले पिताजी का निधन हो गया था। उनके द्वारा जीवन भर किये गये कार्य और सीख हमेशा यादों में तैरती रहती है। जब वो दुनियां में थे, तब उन्होंने स्वस्थ्य रहने तक जरा भी आराम नहीं किया। नियमित अनुशासित दिनचर्या के साथ किताबें पढ़ना, साहित्य वितरण और लोगों के सुख-दुःख में अपनी सामर्थ के अनुसार सहभागी बनना, उनके जीवन का अटूट हिस्सा रहा।

इस मौके पर प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष संजय सेंगर, तारा सिंह यादव, प्रवीर चैहान, दिनेश सिंह, मुकुल यादव, शरद यादव, विशेषानन्द जी, पिन्की यादव, मुकेश, दिनेश कुमार, अशोक कुमार, शिवपाल सिंह आदि लोग व महिलाएं मौजूद रहीं।

रिपोर्ट – संदीप राठौर चुनमुन

About Samar Saleel

Check Also

शहीद चंद्रशेखर आजाद के शहादत दिवस पर दौड़ प्रतियोगिता का होगा आयोजन

अयोध्या। अशफाक उल्ला खां मेमोरियल शहीद शोध संस्थान शहीद शिरोमणि चन्द्र शेखर आजाद (Shaheed Shiromani ...