Breaking News

अपर मुख्य सचिव खादी एवं ग्रामोद्योग ने प्रदेश के 5 जनपदों के सफल उद्यमियों को प्रशस्ति पत्र एवं अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया

• अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने खादी बोर्ड मुख्यालय में खादी ग्रामोद्योग सेक्टर में अच्छा कार्य करने वाली प्रदेश की सफल इकाईयों की विवरण पट्टिका का किया अनावरण

लखनऊ। अपर मुख्य सचिव खादी एवं ग्रामोद्योग अमित मोहन प्रसाद ने आज तिलक मार्ग स्थित खादी भवन में आयोजित एक कार्यक्रम में प्रदेश के 5 जनपदों के सफल उद्यमियों को प्रशस्ति पत्र एवं अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया।

👉भूकंप के बाद सुनामी का खतरा, 33 हजार से अधिक घरों की बिजली कटी; भारत ने आपात हेल्पलाइन नंबर जारी किया

पुरस्कृत उद्यमियों में राजेश प्रसाद (फ्लोर मिल) गाजीपुर, अविनाश कुमार (कैरी बैग का उत्पादन) लखनऊ, विजय प्रताप सिंह (लौह कला) रायबरेली, इन्द्रसेन यादव (सोलर पैनल) उन्नाव तथा रूचिता सिंह (बेकरी) बाराबंकी शामिल थे।

अपर मुख्य सचिव खादी एवं ग्रामोद्योग ने प्रदेश के 5 जनपदों के सफल उद्यमियों को प्रशस्ति पत्र एवं अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया

अपर मुख्य सचिव खादी एवं ग्रामोद्योग ने सफल उद्यमियों से यह आग्रह किया गया कि अपनी ही तरह अपने क्षेत्र के कम से कम 5 उद्यमियों को कुटीर उद्योग की स्थापना करने हेतु उत्प्रेरित करें, जिससे कि ग्रामीण क्षेत्र में अधिक से अधिक रोजगार का सृजन हो सके तथा प्रदेश व देश हित में ग्रामीण अर्थव्यवस्था को अधिक मजबूती मिल सके।

अपर मुख्य सचिव खादी एवं ग्रामोद्योग ने प्रदेश के 5 जनपदों के सफल उद्यमियों को प्रशस्ति पत्र एवं अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया

अपर मुख्य सचिव खादी एवं ग्रामोद्योग अमित मोहन प्रसाद ने इस अवसर पर खादी बोर्ड मुख्यालय के नवीन भवन में खादी ग्रामोद्योग सेक्टर में अच्छा कार्य करने वाली प्रदेश के प्रत्येक जनपद की सफल इकाईयों की विवरण पट्टिका का अनावरण भी किया। इस अवसर पर बोर्ड के सभी वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

About Samar Saleel

Check Also

अच्छा प्रशासन ही अयोध्या को प्रसिद्धि दिला रहा है- डॉ हीरालाल

• अवध विश्वविद्यालय में टूरिस्ट गाइड प्रोग्राम के अंतर्गत व्याख्यान का आयोजन अयोध्या। डाॅ राममनोहर ...