लखनऊ। ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में हाल ही में सम्पन्न हुई विभिन्न विषम परीक्षाओं का परीक्षाफल घोषित कर दिया गया है।
भाषा विश्वविद्यालय में स्वयं एनपीटीएल मेंटर्स के लिए हैंड्स-ऑन प्रशिक्षण आयोजित
बताते चले कि सत्र 2024-25 की विषम परीक्षाओं के परिणाम में बीफार्मा की प्रथम छमाही तथा बीटेक लेटरल एंट्री(सिविल, मैकेनिकल, कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग और एआईएमएल) के प्रथम छमाही के परीक्षा परिणाम भाषा विश्वविद्यालय की समर्थ वेबसाइट www.samarthkmclu.ac.in/ पर जाकर देख सकते हैं। परिणाम से सम्बन्धित और अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय लखनऊ के परीक्षा नियंत्रक कार्यालय से संपर्क किया जा सकता है।